Inkhabar
  • होम
  • देश-प्रदेश
  • उत्तर प्रदेश: योगी सरकार ने सात IPS अधिकारियों का किया तबादला, कानपुर और लखनऊ के पुलिस कमिश्नर हटाए गए

उत्तर प्रदेश: योगी सरकार ने सात IPS अधिकारियों का किया तबादला, कानपुर और लखनऊ के पुलिस कमिश्नर हटाए गए

लखनऊ। उत्तर प्रदेश में आइएएस और आइपीएस के तबादलों का दौर जारी है। योगी सरकार ने एक बार फिर सोमवार यानी आज सुबह बड़े स्तर पर प्रशासनिक फेरबदल किया है। सूबे की सरकार ने बड़ी कर्रवाई करते हुए लखनऊ के पुलिस कमिश्नर डीके ठाकुर और कानपुर के पुलिस आयुक्त विजय सिंह मीना को हटा दिया […]

उत्तर प्रदेश:
inkhbar News
  • Last Updated: August 1, 2022 11:33:34 IST

लखनऊ। उत्तर प्रदेश में आइएएस और आइपीएस के तबादलों का दौर जारी है। योगी सरकार ने एक बार फिर सोमवार यानी आज सुबह बड़े स्तर पर प्रशासनिक फेरबदल किया है। सूबे की सरकार ने बड़ी कर्रवाई करते हुए लखनऊ के पुलिस कमिश्नर डीके ठाकुर और कानपुर के पुलिस आयुक्त विजय सिंह मीना को हटा दिया है। सरकार ने दोनों आइपीएस अधिकारियों को वेटिंग लिस्ट में रखा गया है। एडीजी अभिसूचना रहे एसबी शिरोडकर को लखनऊ का नया पुलिस कमिश्नर नियुक्त किया है। जबकि बीपी जोगदंड को कानपुर के पुलिस कमिश्नर पद की जिम्मेदारी सौंप दी गई है।

इस कारण से हटाए गए

जानकारी के मुताबिक लखनऊ के पुलिस आयुक्त डीके ठाकुर को ट्रैफिक मैनेजमेंट और कानून व्यवस्था में लापरवाही की चलते हटाया गया है। वहीं, कानपुर के पुलिस कमिश्नर विजय सिंह मीणा को बीते महीने तीन जून को नई सड़क पर भड़की हिंसा और पुलिस विभाग में भ्रष्टाचार के बाद हटाया गया।

इन अधिकारियों किया तैनात

बता दें कि योगी सरकार ने एक्शन लेने के बाद उनकी जगह एडीजी अभिसूचना रहे एसबी शिरोडकर को लखनऊ का नया पुलिस कमिश्नर नियुक्त किया है। जबकि बीपी जोगदंड को कानपुर के पुलिस कमिश्नर पद की जिम्मेदारी सौंप दी गई है।

Vice President Election 2022: जगदीप धनखड़ बनेंगे देश के अगले उपराष्ट्रपति? जानिए क्या कहते हैं सियासी समीकरण

Tags