Inkhabar
  • होम
  • देश-प्रदेश
  • Uttrakhand Election 2022: अल्मोड़ा से पीएम का विपक्ष पर वार- सबमे डालो फूट और मिलकर करो लूट की नीति पर काम करती है कांग्रेस

Uttrakhand Election 2022: अल्मोड़ा से पीएम का विपक्ष पर वार- सबमे डालो फूट और मिलकर करो लूट की नीति पर काम करती है कांग्रेस

Pm Modi From Almora उत्तराखंड. Pm Modi From Almora उत्तराखंड विधानसभा चुनाव में महज कुछ दिनों का समय बचा हुआ है. ऐसे में बीजेपी के तमाम बड़े नेता उत्तराखंड एक अलग-अलग ज़िलों में जाकर हुंकार भर रहे है. हालही में मध्यप्रदेश के मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने अल्मोड़ा ज़िले के चौखुटिया में चुनावी जनसभा को […]

Pm Modi From Almora
inkhbar News
  • Last Updated: February 11, 2022 13:58:38 IST

Pm Modi From Almora

उत्तराखंड. Pm Modi From Almora उत्तराखंड विधानसभा चुनाव में महज कुछ दिनों का समय बचा हुआ है. ऐसे में बीजेपी के तमाम बड़े नेता उत्तराखंड एक अलग-अलग ज़िलों में जाकर हुंकार भर रहे है. हालही में मध्यप्रदेश के मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने अल्मोड़ा ज़िले के चौखुटिया में चुनावी जनसभा को सम्बोधित किया था. इसी सिलसिले में आज देश के प्रधामंत्री नरेंद्र मोदी ने अल्मोड़ा ज़िले में एक जनसभा को सम्बोधित किया।

उन्होंने कहा कि अच्छे लोग सरकार के काम को कभी नहीं भूलते और और कभी भी नेक नियत वालों का साथ छोड़ते नहीं हैं. पीएम मोदी ने कहा कि उत्तर प्रदेश में की पहले चरण के मतदान में भी भाजपा के लिए जबरदस्त उत्साह का वातावरण रहा. कल का मतदान, लोगों का उत्साह, लोगों की एकजुटता से पता लगता है कि भाजपा सारे पुराने रिकॉर्ड तोड़ने वाली है.

कुमाऊं- गढ़वाल में कांग्रेस डाल रही फूठ

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने कहा कि हमारी पार्टी का नारा है, ‘सबका साथ, सबका विकास, सबका विश्वास और सबका प्रयास लेकिन कांग्रेस सबमें डालो फूट, मिलकर करो लूट’ के फॉर्मूले पर काम करती रही है और आगे भी यही उनका उदेश्य है. पीएम मोदी ने कहा कि कांग्रेस ने हमेशा कुमाऊं और गढ़वाल की लड़ाई कराने की कोशिश की, ताकि ये दोनों जगह को लूट सकें. जबकि डबल इंडन की सरकार ने दोनों जगह के लिए डबल काम करने की कोशिश की और हर क्षेत्र में विकास कार्यो को किया।

पहाड़ का पानी, पहाड़ की जवानी, पर काम कर रही भाजपा

पीएम मोदी ने जनता को संबोधत करते हुए कहा कि कांग्रेस की सरकार में युवा दर-दर भटकते थे, उन्हें ये चिंता होती थी, कि वे किस शहर में जाएं, कहा रहे, क्या करें, लेकिन भाजपा की सरकार ने हजारो युवाओ को प्रदेश में ही अनेक योजनाओ के तहत काम दिया, उन्हें आत्मनिर्भर बनाने में उनकी मदद की. प्रदेश में आज ‘आल वेदर’ रोड का काम चल रहा है, जहां विपक्ष सड़क की बात की मुश्किल बताता था, आज यहां सरकार रेल बनाने पर काम कर रही है. उन्होंने कहा कि ऋषिकेश-कर्णप्रयाग रेल लाइन परियोजना का काम तो चल ही रहा है, टनकपुर-बागेश्वर रेलवे लाइन का सपना भी आने वाले समय में जरूर साकार होगा और हम ही पूरा करेंगे.

पानी की समस्या का किया समाधान

प्रधानमंत्री ने अपने संबोधन में कहा कि मैं जब यहां आता था तो देखता था माताओं-बहनों को सर पर बंठों में कितनी कितनी दूर पानी लाने जाना होता था. यहां तक की उनके छोटे-छोटे बच्चे भी उनके साथ कुप्पे में पानी ढोते थे. लेकिन कांग्रेस के लोगों को इसकी चिंता नहीं होती थी. हमारी सरकार जल्द से जल्द उत्तराखंड के घरों को नल से जल योजना से जोड़ेगी और हर घर तक पाइपलाइन से पानी पहुंचेगा . हमारी किसी भी मां-बहन को पानी के भटकना नहीं पड़ेगा.

इसके साथ ही उन्होंने कहा कि इस साल केंद्र सरकार ने गरीबों के लिए देश भर में 80 लाख नए पक्के घर बनाने का तय किया है. उत्तराखंड में जिन गरीबों को पक्के घर मिलने रह गए हैं, उन्हें हमारी सरकार खोज-खोज कर पक्के घर देने का काम करेगी.

यह भी पढ़ें:

Mahabharat’s Bheem Passes away: महाभारत के भीम का 74 वर्ष की उम्र में निधन