Inkhabar
  • होम
  • देश-प्रदेश
  • Uttarakhand Bus Accident: उत्तराखंड में दो बड़े बस हादसे, खाई में गिरने से एक में 7 स्कूली बच्चों की और दूसरे में 5 यात्रियों की मौत

Uttarakhand Bus Accident: उत्तराखंड में दो बड़े बस हादसे, खाई में गिरने से एक में 7 स्कूली बच्चों की और दूसरे में 5 यात्रियों की मौत

Uttarakhand Bus Accident: उत्तराखंड में दो बड़े बस हादसे हुए. एक हादसे में 7 स्कूली बच्चों की मौत हो गई है और दूसरे में 5 यात्रियों की मौत हो गई है. दोनों हादसों में कई लोग अभी भी फंसे हुए हैं. बचाव और राहत कार्य जारी है. मौके पर अधिकारियों ने पहुंच कर घायलों को अस्पताल पहुंचाया है और फंसे यात्रियों को निकालने की कवायद जारी है.

Uttarakhand Bus Accident
inkhbar News
  • Last Updated: August 6, 2019 10:43:44 IST

देहरादून. उत्तराखंड में मंगलवार सुबह दो बड़े हादसों में कई लोगों की मौत हो गई जिनमें 9 बच्चे शामिल हैं. दरअसल उत्तराखंड में दो बड़े हादसे हुए हैं. इनमें से एक हादसे में स्कूल बस खाई में गिर गई है और दूसरे हादसे में एक बस पर बड़ा पत्थर गिरने से कई लोगों की मौत हो गई है. टिहरी गढ़वाल के डिजास्टर मिटिगेशन एंड मैनेजमेंट सेंटर ने बताया कि स्कूली बस के खाई में गिरने के बाद 7 बच्चों की मौत की आशंका जताई जा रही है. स्कूल बस 18 बच्चों को ले जा रही थी. मंगलवार सुबह ये हादसा टिहरी गढ़वाल के कांगसली में हुआ. वहां स्कूली बच्चों को ले जा रही बस खाई में गिर गई. एसडीआरएफ की टीम को घटनास्थल पर रवाना किया गया है. घायलों को अस्पताल भेज दिया गया है.

वहीं दूसरे हादसे में 5 यात्रियों के मरने की खबरें हैं. बद्रीनाथ हाईवे पर लामबगड़ स्लाइड जोन में आज एक बड़े पत्थर के गिरने से पांच यात्रियों की मौत हो गई. इस हादसे में कई लोग अभी भी बस में फंसे हुए हैं. पुलिस टीम मौके पर मौजूद है. बचाव अभियान भी जारी है. बस बद्रीनाथ हाईवे पर थी. हाईवे पर लामबगड़ इलाके में एक स्लाइड जोन है. इस जोन में बारिश के कारण स्लाइड हो रहा था. स्लाइड में एक बड़ा पत्थर वहां से गुजर रही बस पर गिर गया. इससे बस में कई यात्री फंस गए और कई की मौके पर मौत हो गई. मौके पर पहुंचे अधिकारियों ने घायलों को अस्पताल पहुंचाकर बस में फंसे लोगों के लिए बचाव कार्य जारी कर दिया है.

दोनों ही घटना बेहद दर्दनाक हैं. अगले 24 घंटों के लिए उत्तराखंड में भारी बारिश का भी अनुमान है. पहले हादसे में बस चालक के वाहन से नियंत्रण खो देने के कारण स्कूल बस खाई में गिर गई. छात्रों की पहचान अभी तक नहीं हो पाई है, घायलों को पास के अस्पताल में ले जाया गया है, जबकि एसडीआरएफ की टीम अभी भी बचाव कार्य कर रही है.

Lok Sabha Revoking Article 370 in Jammu Kashmir Bill 2019: लोकसभा में आज गृह मंत्री अमित शाह जम्मू-कश्मीर से 370 हटाने के लिए बिल करेंगे पेश, उठाएंगे घाटी से जुड़े कई और मुद्दे

UN On Jammu Kashmir Article 370 Revoked: जम्मू-कश्मीर से 370 हटने पर संयुक्त राष्ट्र ने भारत-पाकिस्तान को संयम बरतने की दी सलाह

Tags