Inkhabar
  • होम
  • देश-प्रदेश
  • Uttrakhand Election Result: हार के बाद हरीश रावत ने कहा- मैं जनता का विश्वास नहीं अर्जित कर सका

Uttrakhand Election Result: हार के बाद हरीश रावत ने कहा- मैं जनता का विश्वास नहीं अर्जित कर सका

Uttrakhand Election Result उत्तराखंड, Uttrakhand Election Result  उत्तराखंड का इतिहास इस बार बदलते हुए नजर आ रहा है. ताजा जानकारी के मुताबिक प्रदेश में बीजेपी पुनः अपनी सरकार बनाते हुए दिख रही है. रुझानों की बात करे तो बीजेपी को 48 सीटे, कांग्रेस को 18 सीटे जबकि अन्य को 4 सीटे मिलते हुए नजर आ […]

Uttrakhand Election Result
inkhbar News
  • Last Updated: March 10, 2022 16:13:09 IST

Uttrakhand Election Result

उत्तराखंड, Uttrakhand Election Result  उत्तराखंड का इतिहास इस बार बदलते हुए नजर आ रहा है. ताजा जानकारी के मुताबिक प्रदेश में बीजेपी पुनः अपनी सरकार बनाते हुए दिख रही है. रुझानों की बात करे तो बीजेपी को 48 सीटे, कांग्रेस को 18 सीटे जबकि अन्य को 4 सीटे मिलते हुए नजर आ रही है. प्रदेश में यह तो साफ़ हो गया है कि इस बार बीजेपी पूर्ण बहुत सरकार बनाएगी। इससे पहले साल 2017 के विधानसभा चुनाव में बीजेपी को 58 सीटे, कांग्रेस को 11 सीटे, जबकि 2 सीट पर निर्दलीयों ने जीत अर्जित की थी.

लालकुवा से हार मिलने के बाद हरीश रावत ने फेसबुक पोस्ट के माध्यम से लिखा-

#लालकुआं विधानसभा क्षेत्र से मेरी चुनावी पराजय की औपचारिक घोषणा ही बाकी है। मैं लालकुआं क्षेत्र के लोगों से जिनमें बिंदुखत्ता, बरेली रोड के सभी क्षेत्र सम्मिलित हैं, क्षमा चाहता हूं कि मैं उनका विश्वास अर्जित नहीं कर पाया और जो चुनावी वादे उनसे मैंने किये, उनको पूरा करने का मैंने अवसर गवा दिया है, बहुत अल्प समय में आपने मेरी तरफ स्नेह का हाथ बढ़ाने का प्रयास किया। मैं अपने आपको आपके बड़े हुए हाथ की जद में नहीं ला पाया। कांग्रेसजनों ने अथक परिश्रम कर मेरी कमजोरियों को ढकने और जनता के विश्वास को मेरे साथ जोड़ने का अथक प्रयास किया उसके लिए मैं अपने सभी कार्यकर्ता साथियों को बहुत-बहुत धन्यवाद देता हूंँ। एक बार राजनीति स्थिति में स्थायित्व आ जाए, लोगों का ध्यान अपने दैनिक कार्यों पर आ जाए तो मैं, लालकुआं क्षेत्र के लोगों को धन्यवाद देने के लिए उनके मध्य पहुंचूंगा। उन्होंने मुझसे श्रेष्ठ उम्मीदवार को अपना प्रतिनिधि चुना है उनको और उनके द्वारा चयनित उम्मीदवार को मेरी ओर से बहुत-बहुत बधाई और आगे के लिए ढेर सारी शुभकामनाएं।

Source- फेसबुक

यह भी पढ़ें:

UP Election 2022: बनारस ईवीएम विवाद पर ओपी राजभर बोले- डीएम कमिश्नर को हटाने के बाद ही होने देंगे मतगणना

 

Tags