Inkhabar
  • होम
  • देश-प्रदेश
  • Uttarakhand: परिवार के साथ जिम कॉर्बेट पार्क पहुंचे सचिन तेंदुलकर, जंगल सफारी का लिया आनंद

Uttarakhand: परिवार के साथ जिम कॉर्बेट पार्क पहुंचे सचिन तेंदुलकर, जंगल सफारी का लिया आनंद

देहरादून: उत्तराखंड के नैनीताल जिले के रामनगर में स्थित कार्बेट नेशनल पार्क प्राकृतिक सुंदरता के लिए मशहूर है. प्राकृति के इसी सुंदर नजारों का दीदार करने देश के महान क्रिकेटर सचिन तेंदुलकर अपने परिवार के साथ 30 मार्च को जिम कॉर्बेट पार्क घूमने पहुंचे, यहां उन्होंने बंगाल टाइगर का आनंद उठाया. सचिन के साथ उनकी […]

Sachin Tendulkar
inkhbar News
  • Last Updated: March 31, 2024 16:18:41 IST

देहरादून: उत्तराखंड के नैनीताल जिले के रामनगर में स्थित कार्बेट नेशनल पार्क प्राकृतिक सुंदरता के लिए मशहूर है. प्राकृति के इसी सुंदर नजारों का दीदार करने देश के महान क्रिकेटर सचिन तेंदुलकर अपने परिवार के साथ 30 मार्च को जिम कॉर्बेट पार्क घूमने पहुंचे, यहां उन्होंने बंगाल टाइगर का आनंद उठाया. सचिन के साथ उनकी पत्नी और बेटी भी कार्बेट नेशनल पार्क घूमने पहुंची थी।

कार्बेट नेशनल पार्क पहुंचे महान क्रिकेटर सचिन तेंदुलकर ने ढिकाला में जंगल सफारी एवं नाईट स्टे किया. ढिकाला अपनी प्राकृतिक खूबसूरती के लिए मशहूर है. यहां उन्होंने कॉर्बेट पार्क के अधिकारियों के साथ टाइगर के दीदार किए. महान क्रिकेटर सचिन तेंदुलकर ने कॉर्बेट पार्क के अधिकारियों और कर्मचारियों से भी मुलाकात की।

वनकर्मियों के साथ ली सेल्फी

महान क्रिकेटर सचिन तेंदुलकर ने कॉर्बेट पार्क में वन्य जीवों की सुरक्षा एवं चुनौती आदि को लेकर कॉर्बेट पार्क के अधिकारियों से जानकारी भी ली. देर शाम वे ढिकाला से वापस रामनगर पहुंचे, जहां से दिल्ली के लिए रवाना हो गए. कार्बेट नेशनल पार्क के डायरेक्टर धीरज वनडे ने बताया कि सचिन तेंदुलकर काफी सौम्य और सरल इंसान है. उन्होंने वन्यजीवो के प्रति अपनी जिज्ञासा जाहिर की और यहां पाए जाने वाले तमाम वन्य जीवों के बारे में उनको हमने बताया, उनको कई वन्य जीवों के दीदार भी हुए, सचिन तेंदुलकर कार्बेट नेशनल पार्क आकर बहुत खुश दिखाई दिए. उन्होंने दोबारा से कार्बेट पार्क आने की बात कही।

यह भी पढ़े-

Babar Azam फिर बनाए गए पाकिस्तान के कप्तान, वर्ल्ड कप में करेंगे टीम का नेतृत्व