Inkhabar
  • होम
  • देश-प्रदेश
  • Uttarkashi Tunnel Collapse: इंटरनेशनल एक्सपर्ट बोले- सुरंग के अंदर क्या हो रहा है, हम जानते हैं

Uttarkashi Tunnel Collapse: इंटरनेशनल एक्सपर्ट बोले- सुरंग के अंदर क्या हो रहा है, हम जानते हैं

उत्तरकाशी/देहरादून: उत्तरकाशी के सिल्कायारा सुरंग में फंसे 41 मजूदरों को बचाने की कोशिश जारी है. इस बीच इंटरनेशनल टनलिंग अंडरग्राउंड स्पेस के अध्यक्ष प्रोफेसर अर्नोल्ड डिक्स आज सिल्कायारा सुरंग पहुंचे. उन्होंने यहां सुरंग के आस पास के क्षेत्रों का जाएजा. इस दौरान उन्होंने कहा कि सुरंग के अंदर क्या हो रहा है, इसके बारे में […]

(इटरनेशनल टनलिंग अंडरग्राउंड स्पेस के अध्यक्ष प्रोफेसर अर्नोल्ड डिक्स)
inkhbar News
  • Last Updated: November 20, 2023 14:25:15 IST

उत्तरकाशी/देहरादून: उत्तरकाशी के सिल्कायारा सुरंग में फंसे 41 मजूदरों को बचाने की कोशिश जारी है. इस बीच इंटरनेशनल टनलिंग अंडरग्राउंड स्पेस के अध्यक्ष प्रोफेसर अर्नोल्ड डिक्स आज सिल्कायारा सुरंग पहुंचे. उन्होंने यहां सुरंग के आस पास के क्षेत्रों का जाएजा. इस दौरान उन्होंने कहा कि सुरंग के अंदर क्या हो रहा है, इसके बारे में हमें पता है.

इंटरनेशनल एक्सपर्ट ने क्या कहा?

इंटरनेशनल एक्सपर्ट डिक्स ने कहा कि हम सुरंग के अंदर फंसे 41 लोगों को बचा लेंगे और ऐसा करते वक्त हम किसी को भी चोट नहीं पहुंचने देंगे. उन्होंने कहा कि यह किसी भी जटिल का काम की तरह है. हमें ऊपर से नीचे तक चारों तरफ देखना होगा. फिलहाल, सब कुछ सकारात्मक दिख रहा है.

राज्य सरकार ने भेजे 4 अधिकारी

बता दें कि रेस्क्यू अभियान को और बेहतर बनाने के लिए उत्तराखंड सरकार ने चार अधिकारियों को उत्तरकाशी भेजा है. इन अधिकारियों में एसडीएम हरिद्वार मनीष सिंह, डीएसओ तेजबल सिंह, जिला कार्यक्रम अधिकारी रुद्रप्रयाग अखिलेश मिश्रा और एसडीएम प्रतापनगर शैलेंद्र नेगी शामिल हैं.

केंद्र सरकार बनाए हुए है निगाह

वहीं, केंद्र सरकार भी रेस्क्यू अभियान पर अपनी निगाह बनाए हुए है. केंद्र के कई बड़े अफसर लगातार उत्तरकाशी पहुंच रहे हैं. बताया जा रहा है कि ये अधिकारी सीधे प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को रिपोर्ट कर रहे हैं. सुरंग में फंसे मजदूरों की सलामती के लिए देशभर में हवन-पूजन किया जा रहा है. बीजेपी नेता विजय गोयल ने सोमवार को दिल्ली के हनुमान मंदिर में हवन किया है.