Inkhabar
  • होम
  • देश-प्रदेश
  • Uttrakhand CM Pushkar Dhami Oath: पुष्कर सिंह धामी ने ली उत्तराखंड के सीएम पद की शपथ, धन सिंह रावत समेत 11 विधायक बने मंत्री

Uttrakhand CM Pushkar Dhami Oath: पुष्कर सिंह धामी ने ली उत्तराखंड के सीएम पद की शपथ, धन सिंह रावत समेत 11 विधायक बने मंत्री

उत्तराखंड के 45 साल के पुष्कर सिंह अब सूबे के नए मुख्यमंत्री बन गए हैं। राज्यपाल बेबी रानी मौर्य ने राजभवन में पुष्कर सिंह धामी के साथ-साथ कई अन्य विधायकों को शपथ दिलाई।

Uttrakhand CM Pushkar Dhami Oath
inkhbar News
  • Last Updated: July 4, 2021 18:03:34 IST

देहरादून. उत्तराखंड के 45 साल के पुष्कर सिंह अब सूबे के नए मुख्यमंत्री बन गए हैं। राज्यपाल बेबी रानी मौर्य ने राजभवन में पुष्कर सिंह धामी के साथ-साथ कई अन्य विधायकों को शपथ दिलाई।

धामी के अलावा बीजेपी के सीनियर नेता सतपाल महाराज, हरक सिंह रावत, बंशीधर भगत, यशपाल आर्य, बिशन सिंह चुफाल, सुबोध उनियाल, अरविंद पांडेय, गणेश जोशी, धन सिंह रावत, रेखा आर्य और यतीश्वरानंद ने मंत्री पद की शपथ ली।

चार महीने के अंदर तीसरा मुख्यमंत्री चुनकर भाजपा ने चुनावी साल में युवा चेहरे पर दांव खेला है। मुख्यमंत्री पद की दौड़ में गिने जा रहे दिग्गज नेता सतपाल महाराज, त्रिवेंद्र सिंह रावत, धनसिंह रावत समेत कई बड़े नाम निर्णायक क्षण में पिछड़ गए।

 उनके मुख्यमंत्री बनाए जाने की वजह से कई बीजेपी नेताओं में नाराजगी की भी बातें सामने आई थीं. सूत्रों के हवाले से कहा गया था कि आज सुबह से ही इस मामले पर बंद कमरे में बैठकें की जा रही थीं. ऐसी चर्चा थी कि पार्टी का एक खेमा पुष्कर सिंह धामी को सीएम बनाए जाने से नाराज है। हालांकि, बीजेपी विधायकों ने इस बात से इनकार कर दिया था।

Philippine Plane Crash: फिलीपींस में 92 लोगों को ले जा रहा सेना का C-130 विमान क्रैश, 17 की मौत

भाजपा की ओडिशा राज्य इकाई के वरिष्ठ नेता सुबास गंतायत के निधन पर युवराज पोखरना ने व्यक्त की सवेंदना

Tags