Inkhabar
  • होम
  • देश-प्रदेश
  • रांची से पटना के लिए रवाना हुई Vande Bharat Express, पीएम मोदी ने दिखाई हरी झंडी

रांची से पटना के लिए रवाना हुई Vande Bharat Express, पीएम मोदी ने दिखाई हरी झंडी

पटना: बिहार-झारखंड को आज मंगलवार (27 जून) को पहली वंदे भारत एक्सप्रेस ट्रेन की सौगात मिली है. आज मंगलवार की सुबह पीएम नरेंद्र मोदी ने वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के जरिए वंदे भारत एक्सप्रेस ट्रेन को हरी झंडी दिखाई है. इसके बाद सेमी-हाई स्पीड वंदे भारत एक्सप्रेस ट्रेन रांची से पटना के लिए रवाना हुई. प्रधानमंत्री नरेंद्र […]

Vande Bharat Express Ranchi Patna
inkhbar News
  • Last Updated: June 27, 2023 11:24:55 IST

पटना: बिहार-झारखंड को आज मंगलवार (27 जून) को पहली वंदे भारत एक्सप्रेस ट्रेन की सौगात मिली है. आज मंगलवार की सुबह पीएम नरेंद्र मोदी ने वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के जरिए वंदे भारत एक्सप्रेस ट्रेन को हरी झंडी दिखाई है. इसके बाद सेमी-हाई स्पीड वंदे भारत एक्सप्रेस ट्रेन रांची से पटना के लिए रवाना हुई. प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने आज देश में 5 वंदे भारत ट्रेनों का उद्घाटन किया है. हरी झंडी दिखाने के लिए प्रधानमंत्री मोदी मध्य प्रदेश के रानी कमलापति रेलवे स्टेशन पहुंचे थे.

आज उद्घाटन होने वाली वंदे भारत ट्रेनों की लिस्ट

– रानी कमलापति-जबलपुर वंदे भारत ट्रेन
– खजुराहो-भोपाल-इंदौर वंदे भारत ट्रेन
– मडगांव-मुंबई वंदे भारत ट्रेन
– धारवाड़-बेंगलुरु वंदे भारत ट्रेन
– रांची-पटना वंदे भारत ट्रेन

एक दिन में 5 वंदे भारत ट्रेनों का उद्घाटन

मंत्रालय के एक अधिकारी ने मीडिया से बात करते हुए बताया कि यह पहली बार है कि एक दिन में 5 (वंदे भारत एक्सप्रेस) ट्रेनों का उद्घाटन किया जा रहा है. बताया जा रहा है कि इन सेमी-हाई स्पीड ट्रेनों के साथ, रेल-विद्युतीकृत सभी राज्यों में कम से कम एक जोड़ी वंदे भारत ट्रेन है. जबकि शेष भारत वंदे भारत एक्सप्रेस ट्रेन से जुड़ा हुआ है, असम को छोड़कर, उत्तर पूर्व भारत को अभी तक ये सेमी-हाई स्पीड ट्रेनें नहीं मिली हैं, जहां वंदे भारत एक्सप्रेस की एक जोड़ी चालू है.

पीएम इन 5 ट्रेनों को दिखाई हरी झंडी

बता दें कि प्रधानमंत्री कार्यालय (पीएमओ) की तरफ से कल सोमवार को जारी एक बयान में कहा गया कि पीएम जिन 5 ट्रेनों को हरी झंडी दिखाएंगे, उनमें रानी कमलापति-जबलपुर वंदे भारत एक्सप्रेस ट्रेन, खजुराहो-भोपाल-इंदौर वंदे भारत एक्सप्रेस ट्रेन, मडगांव (गोवा)-मुंबई वंदे भारत ट्रेन, धारवाड़-बेंगलुरु वंदे भारत और हटिया-पटना वंदे भारत एक्सप्रेस ट्रेन के नाम शामिल हैं.