Inkhabar
  • होम
  • देश-प्रदेश
  • वाराणसी: गंगा में चलेगा देश का पहला सोलर मिनी क्रूज, खासियत जानकर हो जाएंगे हैरान

वाराणसी: गंगा में चलेगा देश का पहला सोलर मिनी क्रूज, खासियत जानकर हो जाएंगे हैरान

वाराणसी: वाराणसी। बाबा विश्वनाथ की नगरी काशी में अब देश का पहला मिनी सोलर लग्जरी क्रूज चलेगा। पर्यटक क्रूज से मोक्षदायिनी मां गंगा की लहरों लुफ्त उठा सकेंगे। बता दें कि ये सोलर क्रूज अपने तय स्थान से पर्यटकों को सिर्फ काशी विश्वनाथ धाम का दर्शन कराएगा। सरकार के पास भेजा प्रस्ताव देश की सांस्कृतिक […]

Solar Mini Cruise
inkhbar News
  • Last Updated: October 13, 2022 11:21:46 IST

वाराणसी:

वाराणसी। बाबा विश्वनाथ की नगरी काशी में अब देश का पहला मिनी सोलर लग्जरी क्रूज चलेगा। पर्यटक क्रूज से मोक्षदायिनी मां गंगा की लहरों लुफ्त उठा सकेंगे। बता दें कि ये सोलर क्रूज अपने तय स्थान से पर्यटकों को सिर्फ काशी विश्वनाथ धाम का दर्शन कराएगा।

सरकार के पास भेजा प्रस्ताव

देश की सांस्कृतिक राजधानी काशी में पहले से चल रहे अलकनंदा क्रूज लाइन प्राइवेट लिमिटेड के निदेशक विकास मालवीय ने बताया है कि जल्द ही गंगा में सोलर एनर्जी से चलने वाला मिनी लग्जरी क्रूज भी लाया जाएगा। उन्होंने कहा कि इस मिनी लग्जरी क्रूज को नमो घाट और संत रविदास घाट से चलाने का प्रस्ताव राज्य सरकार के पास भेजा जा रहा है। सरकार से मंजूरी मिलते ही पर्यटकों के लिए क्रूज का संचालन शुरू कर दिया जाएगा।

क्रूज में होंगी ये सुविधाएं

विकास मालवीय ने आगे बताया कि सौर ऊर्जा से चलने वाला ये मिनी लग्जरी क्रूज पर्यावरण संरक्षण में काफी सहायक होगा। उन्होंने कहा कि इस क्रूज की रफ्तार 15 से 20 किलोमीटर प्रतिघंटे की होगी और इसमें एक बार में लगभग 25 से 30 लोग सवार हो सकेंगे। ये पूरा क्रूज वातानुकूलित होगा और इसमें कैफेटेरिया और बायो टॉयलेट के साथ ही अंतर्राष्ट्रीय सुरक्षा मानकों का पालन किया जाएगा।

पहले से चल रहे हैं दो क्रूज

बता दें कि विश्व में अपने घाटों के लिए प्रसिद्ध बनारस की गिनती दुनिया के सबसे पुराने शहरों में की जाती है। काशी में पर्यटन बाजार को क्रूज और रोरो बोट ने नई ऊंचाईयों पर पहुंचा रहे हैं। इस समय गंगा में अलकनंदा और भागीरथी नाम के दो क्रूज चल रहे हैं। ये क्रूज सुबह और शाम पर्यटकों को रविदास घाट से लेकर राजघाट तक सैर करा रहे हैं। क्रूज से मां गंगा की सैर करने के लिए अलकनंदा की वेबसाइट पर जाकर बुकिंग करानी होती है।

यह भी पढ़ें-

Russia-Ukraine War: पीएम मोदी ने पुतिन को ऐसा क्या कह दिया कि गदगद हो गया अमेरिका

Raju Srivastava: अपने पीछे इतने करोड़ की संपत्ति छोड़ गए कॉमेडी किंग राजू श्रीवास्तव