नई दिल्ली। उत्तर प्रदेश की पीलीभीत लोकसभा सीट से बीजेपी सांसद वरुण गांधी लगातार अपनी ही सरकार पर हमलावर है। इसी बीच आज उन्होंने पेट्रोलियम प्रोडक्ट के दामों को लेकर केंद्र सरकार पर जमकर निशाना साधा। उन्होंने ट्वीट कर लिखा कि महिलाओं को धुएं से आजादी का सपना दिखाया था, लेकिन अब सिलेंडर सिर्फ सजावट की वस्तु बन गया है।
वरूण गांधी ने अपने ट्वीट में लिखा कि चूल्हे पर लकड़िया, जल रही हैं और लाल सिलेंडर सजावट की वस्तु बना हुआ है, गैस की पासबुक के पन्नों में महीनों से कोई एंट्री नहीं चढ़ी है। ये उन लाखों महिलाओं का दर्द है जिन्हें हमने ‘धुएं से आज़ादी’ का सपना दिखाया था। यह वही महिलाएं हैं जिन्होंने हम पर सबसे अधिक भरोसा जताया था।
पीलीभीत सांसद वरूण गांधी ने दूसरे ट्वीट में लिखा कि घरेलू सिलेंडर अब 1050 रु में मिलेगा! जब देश में बेरोजगारी चरम पर है, तब भारतवासी पूरी दुनिया में सबसे महंगी LPG खरीद रहे हैं। कनेक्शन कॉस्ट 1450 रु से बढ़ाकर 2200 रु, सिक्योरिटी 2900 से बढ़ाकर 4400, यहां तक की रेगुलेटर तक 100 रु महंगा हो गया है। गरीब की रसोई फिर धुएं से भरने लगी है।
घरेलू सिलेंडर अब 1050 रु में मिलेगा!
जब देश में बेरोजगारी चरम पर है तब भारतवासी पूरी दुनिया में सबसे महँगी LPG खरीद रहे हैं।
कनेक्शन कॉस्ट 1450 रु से बढ़ाकर 2200 रु, सिक्योरिटी 2900 से बढ़ाकर 4400, यहाँ तक की रेगुलेटर तक 100 रु महँगा है।
गरीब की रसोई फिर धुएँ से भरने लगी है।
— Varun Gandhi (@varungandhi80) July 6, 2022
बता दें कि इससे पहले बीजेपी सांसद ने कहा था कि आम उपयोग में आने वाली 800 आवश्यक दवाइयों के दामों में वृद्धि के बाद अब अस्पतालों में इलाज कराना भी काफी महंगा हो गया है। उन्होंने कहा कि पहले से ही रोटी,कपड़ा,मकान महंगा है और अब इलाज कराना भी महंगा हो गया है। वरूण ने आगे कहा कि आम आदमी को महंगाई के इस बोझ से राहत कब मिलेगी ? सरकार को आत्म मंथन करने की जरूरत है!
गौरतलब है कि बीजेपी सांसद वरुण गांधी लगातार केंद्र सरकार पर हमलावर है। वे अग्निपथ योजना को लेकर पर भी अपनी सरकार को घेर चुके हैं। इसके साथ ही उन्होंने कृषि कानून और गन्ना मूल्य में बढ़ोत्तरी को लेकर भी सरकार पर निशाना साधा था।
महाराष्ट्र: पूछताछ के लिए ईडी कार्यालय पहुंचे संजय राउत, कहा- जिंदगी में कभी गलत काम नहीं किया