Inkhabar
  • होम
  • देश-प्रदेश
  • UP: वास्को डी गामा-पटना रेल हादसे में तीन की मौत, जानिए कब-कब राज्य में हुई हैं रेल दुर्घटनाएं

UP: वास्को डी गामा-पटना रेल हादसे में तीन की मौत, जानिए कब-कब राज्य में हुई हैं रेल दुर्घटनाएं

पटना जा रही ट्रेन सुबह करीब 4 बजे पटरी से उतर गई .सीपीआरओ गौरव कुमार बंसल ने घटना की पुष्टि की है. मीडिया रिपोर्ट्स की मानें तो पटरी टूटी होने की वजह से ये हादसा हुआ है.

Train accidents
inkhbar News
  • Last Updated: November 24, 2017 10:29:28 IST

लखनऊ. उत्तर प्रदेश में रेल दुर्घटनाएं थमने का नाम नहीं ले रही हैं. शुक्रवार सुबह चार बजे बांदा जिले में मानिकपुर स्टेशन पर ट्रेन संख्या 12741, वास्को-डी-गामा पटना एक्प्रेस के तेरह डिब्बे पटरी से उतर गए. रेलवे जिसमें तीन लोगों की मौत हो गई जबकि बारह लोग घायल हुए हैं. रेल मंत्रालय ने रेल हादसे में मारे गए लोगों के परिजनों को पांच लाख का मुआवजा, गंभीर रूप से घायल लोगों को 1 लाख व मामूली रूप से घायल हुए लोगों को 50 हजार रुपये का मुआवजा देने की घोषणा की है. यूपी में पिछले कुछ महीनों में काफी रेल दुर्घटनाएं देखने को मिली है. जिनमें सैकड़ों लोगों ने अपनी जान गंवायी है.

वास्को दा गामा-पटना एक्सप्रेस रेल हादसा- 3 की मौत (24 नवंबर, 2017)
वास्को दा गामा-पटना एक्सप्रेस के 13 डिब्बे पटरी से उतरे, जिसमें तीन लोगों की मौत हो गई और नौ घायल हो गए.

कैफियत एक्सप्रेस पटरी से उतरी (24 अगस्त, 2017)
दिल्ली से चलने वाली कैफियत एक्सप्रेस के नौ डिब्बे उत्तर प्रदेश के औरैया जिले में पटरी से उतर गए थे, डंपर के ट्रेन से टकराने से ये हादसा हुआ. किसी की मौत तो नहीं हुई लेकिन करीब 100 यात्री घायल हो गए.

उत्कल एक्सप्रेस पटरी से उतरी- 23 की मौत (20 अगस्त, 2017)
उत्तर प्रदेश के मुजफ्फरनगर जिले में हाई स्पीड कलिंग-उत्कल पुरी हरिद्वार एक्सप्रेस के 14 डिब्बे पटरी से उतर गए, कम से कम 23 लोग मारे गए और सैकड़ों घायल हो गए. ट्रेन पुरी से हरिद्वार जा रही थी.

राज्य रानी एक्सप्रेस हादसा (14 अप्रैल, 2017)
राज्य रानी एक्सप्रेस ट्रेन के आठ कोच, उत्तर प्रदेश में मेरठ से लखनऊ की यात्रा के दौरान रामपुर में कोसी पुल के पास पटरी से उतर गए, इस दुर्घटना में 20 से अधिक लोग घायल हुए थे.

इंदौर-पटना एक्सप्रेस हादसा (20 नवंबर, 2016)
इंदौर-पटना एक्सप्रेस के 14 डिब्बों में कानपुर के पास पटरी से उतर गए, जिसके कारण 150 लोग मारे गए और 150 से अधिक घायल हो गए.

वास्को डी गामा-पटना एक्सप्रेस के 13 डिब्बे पटरी से उतरे, 3 की मौत-12 घायल, हेल्पलाइन नंबर जारी

Tags