Inkhabar
  • होम
  • देश-प्रदेश
  • Veer Bal Diwas 2023: वीर बाल दिवस कार्यक्रम में शामिल हुए पीएम मोदी, मार्च-पास्ट को भी दिखाएंगे हरी झंडी

Veer Bal Diwas 2023: वीर बाल दिवस कार्यक्रम में शामिल हुए पीएम मोदी, मार्च-पास्ट को भी दिखाएंगे हरी झंडी

नई दिल्ली: आज वीर बाल दिवस के मौके पर पीएम मोदी भारत मंडपम में शामिल हुए. इस अवसर पर पीएम मार्च-पास्ट को भी हरी झंडी दिखाएंगे. सिख धर्म के लिए लिए वीर बाल दिवस बहुत महत्वपूर्ण माना जाता है. इस दिन देशभर में वीर बाल दिवस मनाया जाता है. पीएम मोदी के द्वारा ही इस […]

veer bal diwas
inkhbar News
  • Last Updated: December 26, 2023 12:05:30 IST

नई दिल्ली: आज वीर बाल दिवस के मौके पर पीएम मोदी भारत मंडपम में शामिल हुए. इस अवसर पर पीएम मार्च-पास्ट को भी हरी झंडी दिखाएंगे. सिख धर्म के लिए लिए वीर बाल दिवस बहुत महत्वपूर्ण माना जाता है. इस दिन देशभर में वीर बाल दिवस मनाया जाता है. पीएम मोदी के द्वारा ही इस दिन को वीर बाल दिवस के रूप में मनाए जाने की घोषणा की गई थी।

क्यों मनाया जाता है ये दिन

26 दिसंबर को हर साल वीर बाल दिवस मनाया जाता है और इस दिन सिखों के 10वें गुरु (गुरु गोबिंद सिंह) के चार बेटों- जोरावर सिंह, फतेह सिंह, अजीत सिंह और जुझार सिंह की वीरता और बलिदान को याद किया जाता है. पीएम मोदी ने 9 जनवरी 2022 को गुरु गोबिंद सिंह के प्रकाश पर्व के दिन यानी 26 दिसंबर को वीर बाल दिवस मनाने की घोषणा की थी. आपको बता दें कि गुरु गोबिंद सिंह के चारों बेटों को 19 साल की उम्र से पहले ही मुगल सेना ने मार दिया था।

वीर बाल दिवस पर पीएम मोदी ने क्या कहा?

वीर बाल दिवस पर पीएम मोदी ने कहा कि पूरा देश वीर साहिबजादों से प्रेरणा ले रहा है. उन्होंने कहा कि जब अत्याचार और अन्याय का घोर अंधकार था, तब भी निराशा को पलभर के लिए भी हावी नहीं होने दिया. हम भारतीयों ने स्वाभिमान के साथ अत्याचारियों का डटकर सामना किया. इसके लिए हमारे पूर्वजों ने सर्वोच्च बलिदान दिया. उन्होंने अपने लिए जीने के बजाय इस मिट्टी के लिए बलिदान दिया।

यह भी पढ़े : 

The Kerala Story: अदा शर्मा ने केरला स्टोरी के आलोचकों को दिया करारा जवाब, कही ये बात

सेना की महिला अधिकारी अब चलाएगीं तोप और रॉकेट,आर्टिलरी रेजीमेंट में पहले बैच को मिला कमीशन