Inkhabar
  • होम
  • देश-प्रदेश
  • जब गजराज ने सूड़ से बजाया माउथ ऑर्गन, वीडियो देख लोग बोले ‘मोर म्यूजिक प्लीज’

जब गजराज ने सूड़ से बजाया माउथ ऑर्गन, वीडियो देख लोग बोले ‘मोर म्यूजिक प्लीज’

कोयंबटूर के ठेक्कमपट्टी में हाथी द्वारा बजाया गया माउथ ऑर्गन के वीडियो को लोग खूब पसंद कर रहे हैं. गजराज की इस कला को लोग खूब शेयर रहे हैं. समाचार एजेंसी द्वारा पोस्ट किए गए इस वीडियो को खूब वाह- वाही मिल रही है.

Elephant plays mouth organ
inkhbar News
  • Last Updated: February 18, 2018 13:04:14 IST

नई दिल्लीः आपने बड़े-बड़े संगीतकारों को कई तरह के वाद्य यंत्र बजाते तो देखा होगा. उनके प्रदर्शन पर खूब तालियां भी बजाईं होंगी लेकिन क्या आपने कभी हाथी को माउथ ऑर्गन बजाते हुए देखा है. जी हां एक समाचार न्यूज एजेंसी द्वारा पोस्ट किया गए वीडियो को देखकर आप खुद को वाह-वाही करने से रोक नहीं पाएंगे. वीडियो सोशल मीडिया पर लोग तेजी से शेयर कर रहे हैं.

समाचार एजेंसी के मुताबिक वीडियो में माउथ ऑर्गन बजा अपनी कला का प्रदर्शन कर रहे हाथी का नाम अंदाल है. ये वीडियो कोयंबटूर के ठेक्कमपट्टी का है. वीडियो में दिखाया गया है कि कैसे हाथी अपनी सूड़ से माउथ ऑर्गन बजा रहा है. वीडियो को लोग खूब पसंद कर रहे हैं. लोग कह रह रहे हैं कि वीडिया बहुत छोटा है, मोर म्यूजिक प्लीज.

समाचार न्यूज एजेंसी के ये वीडियो पोस्ट करने के बाद इस सोशल मीडिया पर कई बाद रीट्वीट किया गया वहीं कई लोगों ने अलग अलग कैप्शन के साथ शेयर किया. लोगों ने वीडियो पोस्ट करके लिखा कि ऐसा केवल भारत में ही हो सकता है, अतुल्य भारत. माउथ ऑर्गन बजाते इस हाथी के वीडियो को लोग खूब पसंद कर रहे हैं.

यह भी देंखे- Viral Video: शादी से पहले दुल्हन का धाकड़ डांस देखकर उड़ गए बारातियों के होश

ट्रेन के ऊपर सेल्फी लेने के चक्कर में बिजली के तारों से जलकर मरा युवक, अगले महीने होनी थी बहन की शादी

 

Tags