Inkhabar
  • होम
  • देश-प्रदेश
  • Video: PM नरेंद्र मोदी और RSS को पाकिस्तान के नेता ने दी धमकी, क्या BJP लेगी इसका बदला?

Video: PM नरेंद्र मोदी और RSS को पाकिस्तान के नेता ने दी धमकी, क्या BJP लेगी इसका बदला?

नई दिल्ली: पाकिस्तान के शिया नेता और पूर्व सीनेटर फैसल रजा आबिदी का एक वीडियो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है, जिसमें वह भारत को खुलेआम धमकी देते नजर आ रहे हैं. इस वीडियो में आबिदी ने भारतीय प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी, बिजनेसमैन अडानी और आरएसएस (राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ) पर गंभीर हमले की […]

Video Pakistan leader threatens PM Narendra Modi and RSS, will BJP take revenge
inkhbar News
  • Last Updated: October 3, 2024 14:59:13 IST

नई दिल्ली: पाकिस्तान के शिया नेता और पूर्व सीनेटर फैसल रजा आबिदी का एक वीडियो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है, जिसमें वह भारत को खुलेआम धमकी देते नजर आ रहे हैं. इस वीडियो में आबिदी ने भारतीय प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी, बिजनेसमैन अडानी और आरएसएस (राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ) पर गंभीर हमले की धमकी दी है।

 

आक्रामक और हिंसक है

 

वीडियो में उनकी भाषा आक्रामक और हिंसक है, जिसमें वह भारतीय सैनिकों और आरएसएस सदस्यों को दर्दनाक मौत देने की बात कर रहे हैं. अबादी ने इजरायल और भारत पर निशाना साधते हुए कहा कि वे हाइफा पर हमला करेंगे और इसके बाद भारत आएगा. वीडियो में उन्होंने दावा किया कि इजरायल के साथ भारत की साझेदारी बर्बाद हो जाएगी और भारतीय सेना को चुन-चुनकर मारा जाएगा. फैसल रजा आबिदी के इस वीडियो से पाकिस्तान की भारत विरोधी मानसिकता और नफरत की भावना एक बार फिर साफ हो गई है.

 

 

खिलाफ नहीं बोलते हैं

 

आबिदी के इस बयान को भारत में विपक्षी नेता राहुल गांधी की बयानबाजी से जोड़कर देखा जा रहा है, जो इसी अंदाज में अडानी-आरएसएस पर हमला करते नजर आते हैं. हालांकि राहुल गांधी सीधे तौर पर भारतीय सेना के खिलाफ नहीं बोलते हैं, लेकिन वह अक्सर सेना की वीरता पर सवाल उठाते रहे हैं। कभी सर्जिकल स्ट्राइक का सबूत मांगते हैं तो कभी कहते हैं कि चीन भारतीय सैनिकों को मार रहा है. हाल ही में उन्होंने भारतीय सेना द्वारा युवाओं के लिए शुरू की गई अग्निवीर योजना की आलोचना की है. राहुल गांधी का कहना है कि अगर उनकी सरकार आएगी तो वह इस योजना को खत्म कर देंगे.

 

सेवा देनी होती है

 

अग्निवीर योजना पाकिस्तान के लिए बड़ी चुनौती है. वह इसे इजराइल की नकल मानते हैं, जहां हर नागरिक को अनिवार्य सैन्य सेवा देनी होती है. इजराइल की इसी नीति के कारण वह युद्ध के दौरान हमेशा मुस्लिम देशों पर भारी पड़ता है, क्योंकि वहां का हर नागरिक एक सैनिक होता है। भारत ने भी इसी तर्ज पर अग्निवीर योजना लागू की है, जिसमें युवाओं को सेना में शामिल होने का मौका दिया जा रहा है। पाकिस्तान इस योजना का विरोध कर रहा है, लेकिन राहुल गांधी जैसे विपक्षी नेता भी इस योजना के खिलाफ बयान दे रहे हैं.

 

बेहद महत्वपूर्ण हैं

 

अग्निवीर जैसी योजनाएं भारत के लिए बेहद महत्वपूर्ण हैं, खासकर तब जब वह पाकिस्तान, चीन और बांग्लादेश जैसे दुश्मन देशों से घिरा हो। भारत को अपनी सुरक्षा के लिए ऐसी नीतियां बनाने का पूरा अधिकार है। इस योजना पर पाकिस्तान का विरोध तो समझ में आता है, क्योंकि वह भारत का दुश्मन है, लेकिन राहुल गांधी जैसे विपक्षी नेताओं का इसे ख़त्म करने की बात करना आश्चर्यजनक है.

 

ये भी पढ़ें: हसन नसरल्लाह के दामाद को मारने के बाद लेबनान मचाएगा तबाही, गोला बारुद का होगा बारिश!