Inkhabar
  • होम
  • देश-प्रदेश
  • बिहार: भ्रष्ट इंजीनियर के घर विजिलेंस का छापा, पांच करोड़ कैश व ज्वैलरी बरामद

बिहार: भ्रष्ट इंजीनियर के घर विजिलेंस का छापा, पांच करोड़ कैश व ज्वैलरी बरामद

पटना : विजिलेंस टीम ने ग्रामीण कार्य विभाग के किशनगंज प्रमंडल के कार्यपालक अभियंता संजय कुमार राय के किशनगंज और पटना स्थित ठिकानों पर रेड की है. टीम किशनगंज में छापेमारी करने पहुंची तो जानकारी मिली कि भ्रष्ट इंजीनियर अपने जूनियर इंजीनियर और कैशियर के यहां रिश्वत का पैसा रखा करता है. We carried out […]

Vigilancew raid at bihar kishanganj and patna engineer :
inkhbar News
  • Last Updated: August 27, 2022 14:25:08 IST

पटना : विजिलेंस टीम ने ग्रामीण कार्य विभाग के किशनगंज प्रमंडल के कार्यपालक अभियंता संजय कुमार राय के किशनगंज और पटना स्थित ठिकानों पर रेड की है. टीम किशनगंज में छापेमारी करने पहुंची तो जानकारी मिली कि भ्रष्ट इंजीनियर अपने जूनियर इंजीनियर और कैशियर के यहां रिश्वत का पैसा रखा करता है.

 

छापेमारी में मिले करोड़ों

शनिवार को आय से अधिक संपत्ति मामले में विजिलेंस टीम ने बिहार के सरकारी इंजीनियर के घर रेड की. इस छापेमारी में इंजीनियर के घर से भारी मात्रा में कैश बरामद हुआ. जानकारी के अनुसार दो ठिकानों पर हुई इस छापेमारी में करीब पांच करोड़ रुपये कैश और आभूषण बरामद किया गया है. पुलिस बाकी नोटों की गिनती कर रही है. ग्रामीण कार्य विभाग के किशनगंज प्रमंडल के कार्यपालक अभियंता संजय कुमार राय के दोनों ठिकानों पर छापेमारी की गई. ये कार्रवाई किशनगंज और पटना स्थित ठिकानों पर हुई. टीम किशनगंज में छापेमारी करने पहुंची तो पता चला कि यह भ्रष्ट इंजीनियर अपने जूनियर इंजीनियर और कैशियर के यहां रिश्वत का पैसा रखता है.

जूनियर्स के यहां छिपाता था पैसा

जानकारी मिलने के बाद जांच टीम ने इन लोगों के यहां भी दबिश दी. किशनगंज से करीब 3 करोड़ से अधिक कैश और ज्वैलरी बरामद किया जा चुका है. वहीं कार्यपालक अभियंता संजय कुमार राय के पटना आवास की तलाशी में भी 1 करोड़ रुपये नकद बरामद किये गए हैं. जांच टीम नोटों के मिलान में जुटी हुई है. बता दें, विजिलेंस टीम ने ग्रामीण कार्य विभाग के किशनगंज प्रमंडल के कार्यपालक इंजीनियर संजय कुमार राय के खिलाफ आय से अधिक संपत्ति का मामला दर्ज किया था.

इसी मामले में शनिवार को विजिलेंस टीम ने संजय राय के किशनगंज और पटना ठिकानों पर छापामारी की. जब टीम पहुंची तो इंजीनियर द्वारा सारा कैश अपने जूनियर इंजीनियर व कैशियर के यहां छिपाने की बात सामने आई. इसके बाद विजिलेंस टीम ने यहां छापेमारी की. मामले में छापेमारी के बाद करीब पांच करोड़ कैश बरामद हुआ. जानकारी के मुताबिक, इंजीनियर संजय राय के आवास पर करीब 13 अधिकारी मौजूद हैं.

बिहार में अपना CM चाहती है भाजपा, नीतीश कैसे करेंगे सियासी भूचाल का सामना