Inkhabar
  • होम
  • देश-प्रदेश
  • Vijay Mallya Extradition: विजय माल्या, निरव मोदी, मेहुल चोकसी समेत 58 भगोड़ों को वापस भारत लाना चाहती है नरेंद्र मोदी सरकार, की प्रत्यर्पण की मांग

Vijay Mallya Extradition: विजय माल्या, निरव मोदी, मेहुल चोकसी समेत 58 भगोड़ों को वापस भारत लाना चाहती है नरेंद्र मोदी सरकार, की प्रत्यर्पण की मांग

Vijay Mallya Extradition: लोकसभा में विदेश मंत्रालय ने एक जवाब देते हुए कहा कि वो 58 भगोड़ों को देश में वापस लाना चाहती है जिसके लिए उन्होंने प्रत्यर्पण की मांग भी रख दी है. सभी को देश वापस लाने के लिए उनके खिलाफ इंटरपोल का रेड कॉर्नर नोटिस जारी कर दिया गया है. प्रत्यर्पण की मांग यूएई, यूके, बेल्जियम, इजिप्ट, अमेरिका और ऐंटीगुआ जैसे देशों से की गई है.

extradition-vijay-mallya-mehul choksi nirav modi
inkhbar News
  • Last Updated: December 20, 2018 07:06:55 IST

नई दिल्ली. बुधवार को संसद के लोकसभा में सरकार के विदेश मंत्रालय ने एक विस्तृत जवाब में बताया कि वो विजय माल्या, नीरव मोदी, मेहुल चौकसी, नितिन और चेतन संदेसरा, ललित मोदी जैसे कुल 58 भगोड़ों को वापस भारत लाना चाहती है. ये सभी वो लोग हैं जो भारत में रुपए का घोटाला करने के बाद विदेशों में जाकर रह रहे हैं. सरकार ने बताया कि इन सभी भगोड़ों के खिलाफ इंटरपोल में रेड कॉर्नर नोटिस भी जारी कर दिया गया है. इसके अलावा इनके प्रत्यर्पण की मांग भी की गई है. बता दें कि पिछले हफ्ते ही इंग्लैंड की एक अदालत ने भारत से करोड़ों रुपए का फ्रॉड करके भागे शराब व्यापारी विजय माल्या के प्रत्यर्पण को मंजूरी दे दी है.

इस विस्तृत जवाब में सरकार ने कहा है कि इन 58 भगोड़ों के अलावा सरकार, सीबीआई, ईडी और डीआरआई जैसी जांच एजेंसियों ने 16 अन्य लोगों के प्रत्यर्पण की मांग की हैं. ये मांग यूएई, यूके, बेल्जियम, इजिप्ट, अमेरिका और ऐंटीगुआ जैसे देशों से की गई है. इसमें बताया गया है कि इस साल अक्टूबर में सरकार ने वीवीआईपी हेलिकॉप्टर खरीद घोटाले में दो अन्य बिचौलियों के प्रत्यपर्ण की मांग भी की थी. ये मांग इटली से की गई है.

वहीं नवंबर 2017 में इस मामले में बिचौलिए रहे कार्लो जीरोसा के प्रत्यर्पण की मांग सीबीआई ने की. वहीं सीबीआई ने जनवरी 2018 नें गुइडो हैश्क के प्रत्यर्पण की मांग की थी. इन दोनों ही मांग को इटली खारिज कर चुका है. हालांकि यूएई से इस मामले के एक बिचौलिए क्रिस्चेन मिशेल का प्रत्यर्पण कर लिया गया है. देश से कर्ज लेकर भागे निरव मोदी के लिए विदेश मंत्रालय ने कहा कि उसके खिलाफ रेड कॉर्नर नोटिस जारी हो चुका है और इंग्लैंड के पास उसके प्रत्यर्पण की दो अन्य मांगें अगस्त में भेजी गई हैं. यूएई से उसके भाई नीशल और नजदीकी सहयोगी सुभाष परब के लिए भी प्रत्यर्पण की मांग की गई. साथ ही नीशल के लिए बेल्जियम और परब के लिए इजिप्ट से भी प्रत्यर्पण की मांग की गई.

मेहुल चौकसी के प्रत्यर्पण की मांग ऐंटिगुआ से की गई है और उसके खिलाफ इंटरपोल रेड कॉर्नर नोटिस भी जारी किया गया. कंपनी स्टर्लिंग बायोटेक के जरिए 5 हजार करोड़ का बैंक फ्रॉड करने वाले संदेसरा भाइयों के खिलाफ रेड कॉर्नर नोटिस जारी किया गया. पूर्व आईपीएल कमिश्नर ललित मोदी के लिए सिंगापुर से, व्यापारी आशीष जोबनपुत्र और उसकी पत्नी प्रीति के लिए अमेरिका से और अन्य भगोड़ों के लिए हॉन्ग कॉन्ग, यूएई और मॉरिशस से प्रत्यर्पण की मांग की गई है.

Vijay Mallya extradition to India: भारत लाया जाएगा भगोड़ा विजय माल्या, ब्रिटेन की अदालत ने प्रत्यर्पण के आदेश दिए

Vijay Mallya May Lose London home: भगोड़े विजय माल्या को लंदन कोर्ट से झटका, नीलाम हो सकती है आलीशान हवेली

Tags