Inkhabar
  • होम
  • देश-प्रदेश
  • गुजरात: मुख्यमंत्री पद की शपथ लेने से पहले भगवान की शरण में विजय रूपाणी, पत्नी संग किए दर्शन

गुजरात: मुख्यमंत्री पद की शपथ लेने से पहले भगवान की शरण में विजय रूपाणी, पत्नी संग किए दर्शन

विजय रूपाणी गुजरात के मुख्यमंत्री के रूप में शपथ ग्रहण करने से पहले अपनी पत्नी अंजलि के संग पंचदेव मंदिर के दर्शन करने पहुंचे

विजय रूपाणी
inkhbar News
  • Last Updated: December 26, 2017 09:51:01 IST

गांधीनगर. गुजरात के होने वाले मुख्यमंत्री विजय रूपाणी सीएम पद की शपथ लेने से पहले भगवान की शरण में पहुंचे हैं. रूपाणी ने पत्नी समेत गांधीनगर के पंचदेव मंदिर में दर्शन किए. आज सुबह 11.20 बजे रूपाणी दूसरी बार सीएम पद की शपथ लेने वाले है. गुजरात के मुख्यमंत्री के रूप में शपथ ग्रहण करने से पहले विजय रुपाणी अपनी पत्नी अंजलि के संग पंचदेव मंदिर के दर्शन करने पहुंचे, जहां दोनों ने पूजा-अर्चना की.

यूपी की सीएम योगी आदित्यनाथ की तरह विजय रुपाणी भी आज एक मिथक को तोड़ते हुए सचिवालय मैदान में 11.20 बजे शपथ लेने वाले हैं. शपथ ग्रहण समारोह में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी, पार्टी अध्यक्ष अमित शाह के अलावा बड़ी संख्या में केंद्रीय मंत्री और भाजपा शासित 18 राज्यों के मुख्यमंत्री और वरिष्ठ मंत्री उपस्थित रहेंगे. विजय रुपाणी के साथ उपमुख्यमंत्री नीतिन पटेल भी शपथ लेंगे.

मीडिया रिपोर्ट्स के अनुसार राज्यपाल ओपी कोहली रुपाणी और पटेल के अलावा छह से नौ कैबिनेट मंत्रियों को भी शपथ दिलाएंगे. वहीं करीब 15 राज्यमंत्री भी शपथ ले सकते हैं. सूत्रों के अनुसार पिछली सरकार के अधिकांश वरिष्ठ नेता मंत्री परिषद की शपथ ले सकते हैं. खास बात ये है कि विधानसभा चुनाव में पिछली सरकार के छह मंत्री चुनाव हार गए हैं. बीजेपी ने हाल ही में हुए विधानसभा चुनाव में 182 सदस्यीय सदन में 99 सीटें जीतकर सामान्य बहुमत हासिल किया था.

समारोह में 12 हजार से ज्यादा लोगों को आमंत्रित किया गया है. समारोह में 200 से ज्यादा साधु-संत मौजूद रहेंगे. प्रदेश बीजेपी नेताओं ने 23 दिसंबर को राज्यपाल ओ.पी कोहली से मुलाकात की थी और उनके सामने सरकार बनाने का दावा पेश किया था. राज्यपाल ने दावा स्वीकार कर बीजेपी को सरकार बनाने के लिए आमंत्रित किया था.

सीएम योगी आदित्यनाथ के बाद गुजरात में विजय रुपाणी तोड़ेंगे ‘शुभ मुहूर्त’ में सीएम पद की शपथ लेने का अंधविश्वास

गुजरात के CM पद की शपथ लेंगे विजय रुपाणी, शपथ समारोह में पीएम नरेंद्र मोदी और अमित शाह होंगे शामिल

Tags