Inkhabar
  • होम
  • देश-प्रदेश
  • रातोंरात खाली कराए गए LoC से सटे गांव, भारत ने बॉर्डर पर एक्टिवेट किए सारे एयर डिफेंस यूनिट

रातोंरात खाली कराए गए LoC से सटे गांव, भारत ने बॉर्डर पर एक्टिवेट किए सारे एयर डिफेंस यूनिट

Operation Sindoor: ऑपेरशन सिंदूर के बाद पैदा हुए तनाव को देखकर भारत ने सीमावर्ती इलाकों में अलर्ट जारी किया है। भारतीय सेना और वायु सेना को वहां पर मुस्तैद कर दिया गया है। LoC से सटे दर्जनों गांवों को रातोरात खाली कराया गया।

army
inkhbar News
  • Last Updated: May 8, 2025 08:50:25 IST

Operation Sindoor: ऑपेरशन सिंदूर के बाद पैदा हुए तनाव को देखकर भारत ने सीमावर्ती इलाकों में अलर्ट जारी किया है। भारतीय सेना और वायु सेना को वहां पर मुस्तैद कर दिया गया है। LoC से सटे दर्जनों गांवों को रातोरात खाली कराया गया। किसी भी स्थिति से निपटने के लिए सारे एयर डिफेंस यूनिट एक्टिव कर दिया गया है। पाकिस्तान की तरफ से भी गाँवों को खाली कराया गया है। पूरी रात इन गाँवों में पाकिस्तानी सेना के जवान और एंबुलेंस की आवाजाही लगी रही। इन इलाकों के सभी अस्पतालों और पुलिस स्टेशन को अलर्ट पर रखा गया है।

बरत रहे एहतियात

अधिकारियों के अनुसार ऑपरेशन सिंदूर के बाद पाकिस्तान की ओर से सीमा पर लगातार गोलीबारी हो रही है। इसे ध्यान में रखते हुए किसी भी स्थिति से निपटने के लिए सीमावर्ती इलाकों में सभी एयर डिफेंस यूनिट को सक्रिय कर दिया गया है। इसी तरह, एहतियात के तौर पर राजस्थान के जोधपुर प्रशासन ने गुरुवार से अगले आदेश तक सभी निजी, सरकारी स्कूलों और आंगनवाड़ी केंद्रों में अवकाश घोषित कर दिया है।

बलूचों ने किया पाक सेना पर हमला

इधर ऑपरेशन सिंदूर के बाद पाकिस्तान पर दोहरा अटैक हुआ है। इंडियन आर्मी के बाद बलूच विद्रोहियों ने भी पाकिस्तानी सेना पर हमला कर दिया है। 24 घंटे में यह बलूचियों द्वारा दूसरा बड़ा हमला है। हमले के बाद बलूचों ने दावा किया है कि 12 पाकिस्तानी सैनिक मारे गए हैं।

 

‘खून की हर बूंद का लेंगे बदला’… ऑपरेशन सिंदूर से तिलमिलाया पाकिस्तान, शहबाज शरीफ की गीदड़ भभकी

कुत्ते की मौत मरेगा अब कायर पाकिस्तान! पूंछ में 15 भारतीयों को मारा, छोटे छोटे मुस्लिम बच्चों को उतारा मौत के घाट