Inkhabar
  • होम
  • देश-प्रदेश
  • video viral: शिक्षक ने मुस्लिम छात्र को कहा-Terrorist, स्टूडेंट ने लगाई क्लास

video viral: शिक्षक ने मुस्लिम छात्र को कहा-Terrorist, स्टूडेंट ने लगाई क्लास

नई दिल्ली : इन दिनों ट्विटर पर एक 45 सेकंड की क्लिप खूब वायरल हो रही है. इस क्लिप में कक्षा में बैठे छात्र को टीचर पर बरसते हुए देखा जा सकता है. वीडियो में छात्र टीचर पर आरोप लगा रहा है कि कक्षा के दौरान शिक्षक ने उसे ‘मुस्लिम आतंकवादी’ कहा. कथित रूप से […]

viral muslim student video scolding teacher for naming him terrorist
inkhbar News
  • Last Updated: November 28, 2022 20:54:57 IST

नई दिल्ली : इन दिनों ट्विटर पर एक 45 सेकंड की क्लिप खूब वायरल हो रही है. इस क्लिप में कक्षा में बैठे छात्र को टीचर पर बरसते हुए देखा जा सकता है. वीडियो में छात्र टीचर पर आरोप लगा रहा है कि कक्षा के दौरान शिक्षक ने उसे ‘मुस्लिम आतंकवादी’ कहा. कथित रूप से ‘मुस्लिम आतंकवादी’ कहने वाले टीचर और छात्र के बीच बहसबाज़ी का ये वीडियो अब सोशल मीडिया पर खूब वायरल हो रहा है.

https://twitter.com/Niceman131313/status/1596917656761688064?ref_src=twsrc%5Etfw%7Ctwcamp%5Etweetembed%7Ctwterm%5E1596917656761688064%7Ctwgr%5E4815a8e22d4a63f72a24da5278828b196898680b%7Ctwcon%5Es1_c10&ref_url=https%3A%2F%2Fwww.btvbharat.in%2Fstudents-called-the-teacher-a-muslim-terrorist-in-the-school-video-viral%2F

वायरल हो रहा है वीडियो

वीडियो में दिखाई दे रहा है कि एक छात्र जिसने नीले रंग की शर्ट पहनी हुई है शिक्षक से बात कर रहा है. वीडियो को देख कर अंदाजा लगाया जा सकता है कि कैसे एक कक्षा में छिपकर इसे शूट किया गया है. वहीं छात्रों से भरी इस कक्षा में बाकी छात्र भी बैठे हुए हैं जो टीचर को देख कर हस रहे हैं. इस बीच शिक्षक कहता है “तुम बिल्कुल मेरे बच्चे की तरह हो,” जिसपर छात्र जवाब देता है कि ”यदि कोई पिता ऐसा करता है, तो मैं उसका इन्कार कर दूंगा।”

दिखाई दी छात्र की बहादुरी

छात्र कोई कहते सुना जा सकता है कि “नहीं, ऐसा नहीं है, सर, यह नहीं है। 26/11 मज़ाक नहीं था। इस देश में मुसलमान होना और हर दिन यह सब झेलना मज़ाक नहीं है। क्या आप अपने बेटे से इस तरह बात करेंगे? क्या आप उसे आतंकवादी के नाम से बुलाओ?” आगे छात्र गुस्से में कहता है, “आप मुझे ऐसे कैसे बुला सकते हैं? इतने सारे लोगों के सामने? कक्षा में। आप एक पेशेवर हैं, आप पढ़ा रहे हैं।”

शिक्षक ने कहा सॉरी

इस बीच शिक्षक को छात्र से सॉरी कहते हुए भी सुना जा सकता है. शिक्षक कहता है, “सॉरी यह नहीं बदलता कि आप कैसे सोचते हैं या आप अपने आप को यहाँ कैसे चित्रित करते हैं।” अब यह वीडियो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है. वीडियो को अब तक हजारों लोगों ने देखा है और कई लोगों ने इसे शेयर भी किया है. लोग छात्र की बहादुरी की तारीफ कर रहे हैं और उसे इस कमेंट का सामना करने के लिए सराह भी रहे हैं.