Inkhabar
  • होम
  • देश-प्रदेश
  • Virat Kohli: विराट कोहली की मां को लेकर उड़ी अफवाह, भाई को देनी पड़ी सफाई

Virat Kohli: विराट कोहली की मां को लेकर उड़ी अफवाह, भाई को देनी पड़ी सफाई

नई दिल्लीः दिग्गज बल्लेबाज विराट कोहली इस वक्त भारतीय टीम का हिस्सा नहीं है। हालांकि उनका सेलेक्शन इंग्लैंड के खिलाफ खेली जा रही टेस्ट सीरीज के पहले दो मैचों के लिए किया गया था लेकिन कोहली ने अपना नाम दोनों मैचों से वापस ​ले लिया। कोहली ने इसे लेकर कोई बयान नहीं दिया गया, लेकिन […]

Virat Kohli: विराट कोहली की मां को लेकर उड़ी अफवाह, भाई को देनी पड़ी सफाई
inkhbar News
  • Last Updated: January 31, 2024 17:16:42 IST

नई दिल्लीः दिग्गज बल्लेबाज विराट कोहली इस वक्त भारतीय टीम का हिस्सा नहीं है। हालांकि उनका सेलेक्शन इंग्लैंड के खिलाफ खेली जा रही टेस्ट सीरीज के पहले दो मैचों के लिए किया गया था लेकिन कोहली ने अपना नाम दोनों मैचों से वापस ​ले लिया। कोहली ने इसे लेकर कोई बयान नहीं दिया गया, लेकिन बीसीसीआई ने बताया था कि पारि​वारिक कारणों के चलते दो टेस्ट नहीं खेल पाएंगे। इस बीच कोहली की मां को लेकर सोशल मीडिया पर अफवाह फैलाई गई, जिसे कुछ लोगों ने सही भी मान लिया। अब कोहली के बड़े भाई विकास कोहली को सफाई देनी पड़ी है।

विकास कोहली को देनी पड़ी सफाई

विराट कोहली के बड़े भाई विकास कोहली लाइमलाइट से अक्सर दूर ही रहते हैं। इस बीच उनकी मां को लेकर सोशल मीडिया पर तरह तरह की अफवाहें फैलने लगी। सोशल मीडिया पर आकर विकास कोहली ने कहा है कि उन्हें पता चला है कि उनकी मां को लेकर फेक न्यूज चलाई जा रही है। उनके स्वास्थ्य को लेकर तरह तरह की बातें हो रही हैं। इसलिए वे स्पष्ट करना चाहते हैं कि उनकी मां पूरी तरह से ठीक और स्वस्थ हैं। इसके साथ ही उन्होंने कहा कि वे अनुरोध करना चाहते हैं कि इस तरह की बातों को न फैलाया जाए, जब ​तक पूरी जानकारी न हो। इससे साफ है कि कुछ अराजक तत्वों ने न जाने क्यों भ्रामक खबरें फैलाई हैं, जिसे सच भी मान लिया गया।

विराट कोहली ने लिया है ब्रेक

बता दें कि विराट कोहली फिलहाल दो टेस्ट के लिए बाहर हैं। जल्द ही तीसरे टेस्ट के लिए भारतीय टीम का ऐलान हो सकता ​है। हालांकि कोहली की वापसी होगी या ​नहीं, इसको लेकर पक्के तौर पर अभी तक कुछ नहीं कहा जा सकता। कहा जा रहा है कि कोहली ने कुछ व्यक्तिगत कारणों को लेकर क्रिकेट से एक छोटा सा ​​ब्रेक लिया है। जब से वे छुट्टी पर हैं, तब से लेकर अब तक न तो वे कहीं दिखाई दिए हैं और नही सोशल मीडिया पर ही उनकी कोई पोस्ट देखी गई है।

ये भी पढ़ेेः