नई दिल्ली. वर्ल्ड कप 2019 के भारत बनाम पाकिस्तान क्रिकेट मैच में विराट कोहली की टीम इंडिया ने सरफराज अहमद की पाक क्रिकेट टीम को हराकर पाकिस्तान की वो हालत कर दी है जैसी लोकसभा चुनाव 2019 के नतीजों में पीएम नरेंद्र मोदी ने राहुल गांधी की कांग्रेस, अखिलेश यादव- मायावती की सपा-बसपा गठबंधन समेत दूसरे विपक्षी दलों की कर दी थी. दरअसल इंग्लैंड के मैनचेस्टर में हो रहे विश्व कप के इस मुकाबले में भारत ने रोहित शर्मा के 140 रनों की धुआंधार पारी के साथ पाकिस्तान के सामने 337 रनों का लक्ष्य रखा था. पाकिस्तान ने शुरुआत तो सही की लेकिन कुछ ही देर में उसकी हालत लोकसभा चुनाव के विपक्ष जैसी होने लगी और विकेट गिरने शुरू हो गए. फिर बारिश हो गई और जब रुकी तो डकवर्थ लुईस नियम के अनुसार, पाकिस्तान के खराब औसत को देखते हुए 30 बोलों में 136 रनों का बड़ा लक्ष्य दिया गया.
जैसे स्मृति ईरानी ने अमेठी से कांग्रेस अध्यक्ष राहुल गांधी का विकेट गिराया था, उसी तरह मैच में भारतीय गेंदबाज विजय शंकर ने पाकिस्तान के ऑपनर बल्लेबाज इमाम उल हक का विकेट चटकाते हुए वापस पवेलियन पहुंचाया. वहीं बल्लेबाजी के लिए आते ही हार्दिक पांडया की बोल पर बिना खाता खोले आउट हुए भारतीय टेनिस स्टार सानिया मिर्जा के पति और पाकिस्तानी क्रिकेटर शोएब मलिक की हालत कुछ ऐसी हो गई जैसी बिहार में नीतीश कुमार की जेडीयू, सुशील मोदी-गिरिराज सिंह की भाजपा, राम विलास पासवान-चिराग पासवान की लोजपा नीत एनडीए ने महागठबंधन की तेजस्वी यादव की आरजेडी, जीतनराम मांझी की हम और वीआईपी की कर दी थी.
Another win in a World Cup – #TeamIndia beat Pakistan by 89 runs (DLS) ?????? #INDvsPAK #CWC19?? pic.twitter.com/bj9zvftZZi
— BCCI (@BCCI) June 16, 2019
हालांकि वर्ल्ड कप के भारत बनाम पाकिस्तान क्रिकेट मैच की तुलना लोकसभा चुनाव 2019 से नहीं की जा सकती है. लेकिन भारतीय क्रिकेट टीम से मिली करारी हार को देख लोकसभा चुनाव में विपक्ष को मिली करारी हार जैसी ही नजर आ रही है. बारिश का अनुमान तो मैच से पहले भी था लेकिन इस बारिश में पाकिस्तान का मैच जीतने का सपना भी धुल गया. पहले तो शुरुआती बल्लेबाजी के कारण पाकिस्तान का औसत भारत के मुकाबले कम रहा जिसके बाद बारिश के कारण लगे डकवर्थ लुईस नियम के अनुसार जो लक्ष्य पाकिस्तान को मिला, उसे असंभव ही कहा जा सकता है. इसलिए जैसा लोकसभा चुनाव में विपक्ष की हालत रही, ऐसा ही नजारा मैनचेस्टर के मैदान पर पाकिस्तान का दिखा.