Inkhabar
  • होम
  • देश-प्रदेश
  • खालिस्तानी आतंकी पन्नू की धमकी के बाद दिल्ली और पंजाब एयरपोर्ट पर बढ़ी सुरक्षा, महीने के अंत तक विजिटर्स की एंट्री बंद

खालिस्तानी आतंकी पन्नू की धमकी के बाद दिल्ली और पंजाब एयरपोर्ट पर बढ़ी सुरक्षा, महीने के अंत तक विजिटर्स की एंट्री बंद

नई दिल्ली। खालिस्तानी आतंकी गुरपतवंत सिंह पन्नू की धमकी के बाद दिल्ली और पंजाब एयरपोर्ट पर सिक्योरिटी बढ़ा दी गई है। दिल्ली और पंजाब एयरपोर्ट पर विजिटर्स को एंट्री पास देने पर ब्यूरो ऑफ सिविल एविएशन सिक्योरिटी (BCAS) ने रोक लगा दी है। दिल्ली एयरपोर्ट पर इस महीने के अंत तक विजिटर्स के लिए टेंपरेरी […]

delhi airport
inkhbar News
  • Last Updated: November 8, 2023 08:41:57 IST

नई दिल्ली। खालिस्तानी आतंकी गुरपतवंत सिंह पन्नू की धमकी के बाद दिल्ली और पंजाब एयरपोर्ट पर सिक्योरिटी बढ़ा दी गई है। दिल्ली और पंजाब एयरपोर्ट पर विजिटर्स को एंट्री पास देने पर ब्यूरो ऑफ सिविल एविएशन सिक्योरिटी (BCAS) ने रोक लगा दी है। दिल्ली एयरपोर्ट पर इस महीने के अंत तक विजिटर्स के लिए टेंपरेरी एयरपोर्ट एंट्री पास (TAEP) पर रोक लगी रहेगी।

एक मीडिया रिपोर्ट के अनुसार, 6 नवंबर को विजिटर्स को लेकर एयरपोर्ट अथॉरिटी को यह निर्देश दिया गया। इसके अलावा, सेकेंडरी लैडर पॉइंट पर भी यात्रियों के सामान की मैनुअली चेकिंग की जा रही है। बोर्डिंग से ठीक पहले यात्रियों के बैग्स और सामान की चेकिंग दिल्ली और पंजाब एयरपोर्ट पर हो रही है।

एयरपोर्ट पर बढ़ी सुरक्षा

विमानन सुरक्षा नियामक ने बताया कि पूरे भारत में हवाई अड्डों, हवाई पट्टियों, हवाई क्षेत्रों, वायु सेना स्टेशनों, हेलीपैड, उड़ान स्कूलों और विमानन प्रशिक्षण स्कूलों जैसे नागरिक उड्डयन प्रतिष्ठानों के लिए खतरे को देखते हुए यह फैसला लिया गया है। भारत ने कनाडा से भी सुरक्षा बढ़ाने की मांग की है और पन्नू के खिलाफ कार्रवाई करने के लिए कहा है।

पन्नू ने दी थी धमकी

गुरपतवंत सिंह पन्नू ने 4 नवंबर को वीडियो जारी कर एयर इंडिया की फ्लाइट को उड़ाने की धमकी दी थी। उसने सिखों को संबोधित करते हुए कहा कि वे 19 नवंबर को एयर इंडिया के विमान से सफर न करें क्योंकि उस दिन वैश्विक नाकाबंदी होगी और एयर इंडिया को चलने नहीं देंगे। उसने सिख समुदाय से अपील की थी कि उस दिन फ्लाइट में सफर न करें क्योंकि उनके जीवन को खतरा है। इसके अलावा, पन्नू ने दिल्ली के इंदिरा गांधी इंटरनेशनल एयरपोर्ट को 19 नवंबर को बंद करने के लिए भी धमकी दी थी।