Inkhabar
  • होम
  • देश-प्रदेश
  • Vivek Bindra Controversy: एक का तीन करते थे विवेक बिंद्रा; अब पत्नी को पीटने के आरोप में फंसे, हो सकती है 7 साल की जेल

Vivek Bindra Controversy: एक का तीन करते थे विवेक बिंद्रा; अब पत्नी को पीटने के आरोप में फंसे, हो सकती है 7 साल की जेल

नई दिल्ली: मोटिवेशनल स्पीकर डॉ. विवेक बिंद्रा (Vivek Bindra Controversy) पिछले कई दिनों से सुर्खियों में हैं. पहले तो संदीप माहेश्वरी के साथ उनका विवाद चल रहा था. लेकिन कल यानी 22 दिसंबर को खबर सामने आई कि उन्होंने अपनी पत्नी पर हाथ उठाया. जिसके बाद से इस मामले ने और तूल पकड़ लिया है. […]

Vivek Bindra Controversy: एक का तीन करते थे विवेक बिंद्रा; अब पत्नी को पीटने के आरोप में फंसे, हो सकती है 7 साल की जेल
inkhbar News
  • Last Updated: December 23, 2023 22:30:49 IST

नई दिल्ली: मोटिवेशनल स्पीकर डॉ. विवेक बिंद्रा (Vivek Bindra Controversy) पिछले कई दिनों से सुर्खियों में हैं. पहले तो संदीप माहेश्वरी के साथ उनका विवाद चल रहा था. लेकिन कल यानी 22 दिसंबर को खबर सामने आई कि उन्होंने अपनी पत्नी पर हाथ उठाया. जिसके बाद से इस मामले ने और तूल पकड़ लिया है. बता दें कि विवेक बिंद्रा के खिलाफ उनकी पत्नी यानिका ने नोएडा ने एक थाने में एफआईआर दर्ज कराया है. यानिका ने कहा है कि उनके पति विवेक बिंद्रा ने उन्हें शादी के दो दिन बाद ही पीटा, जिससे उनके कान के पर्दे फट गए और बाल नोंचने से घाव हो गए. इस मामले में विवेक के खिलाफ कई धाराओं में मामला दर्ज हुआ है, जिसके तहत उन्हें 7 साल की सजा भी हो सकती है.

कौन हैं विवेक बिंद्रा?

विवेक बिंद्रा (Vivek Bindra Controversy) एक मोटिवेशनल स्पीकर होने के साथ एक बिजनेसमैन भी हैं. यूट्यूब पर इनके 21 मिलियन सबस्क्राइबर्स हैं. इसके अलावा विवेक बड़ा बिजनेस नामक एक कंपनी भी चलाते हैं. इनकी इस वेबसाइट पर मौजूद जानकारी के मुताबिक, विवेक बिंद्रा लीडरशीप कंसल्टेंट, कॉर्पोरेट ट्रेनर और बिजनेस कोच हैं. इसके अलावा उन्हें इस वेबसाइट पर अंतर्राष्ट्रीय मोटिवेशनल स्पीकर भी कहा गया है.

‘तीन लोग जोड़ो’ का काम करती थी कंपनी

विवेक बिंद्रा की कंपनी बड़ा बिजनेस लोगों को बिजनेस कोर्सेज बेचती है. पर इसके साथ ही यह कंपनी ‘तीन लोग जोड़ो’ वाला काम भी करती थी. हालांकि विवेक ने अपनी एक वीडियो में दावा किया है कि उनकी कंपनी ने यह काम मई में बंद कर दिया है. पर किस साल की मई में बंद किया, इसकी जानकारी नहीं दी है.

क्या है ‘तीन लोग जोड़ो’ स्कीम?

यह ‘तीन लोग जोड़ो’ वाली स्कीम नेटवर्क मार्केटिंग में लंबे समय से चल रही है. इसमें कंपनी का प्रोडक्ट खरीदने वाले को कहा जाता है कि वो और 3 लोगों को यह प्रोडक्ट बेचे. इसके बाद इन 3 बिक्रियों से कंपनी को जो फायदा मिलेगा, उसका कुछ प्रतिशत पहले व्यक्त को मिलेगा जिसने यह 3 सेल की है. ठीक यही काम विवेक बिंद्रा की कंपनी भी करती थी. जो कोई भी कंपनी से कोर्स खरीदता था, उससे कहा जाता था कि अगर वह और 3 लोगों को कोर्स खरीदवाता है तो उसे कंपनी पैसे देगी. इसी कारण से कई लोग विवेक की कंपनी का कोर्स बेचने का काम करने लगे थे.

काम करने वाले ने खोले राज

विवेक की कंपनी में काम करने वालेएक शख्स ने कंपनी की पोल खोली है. उसने बताया कि जो लोग ज्यादा महंगा कोर्स खरीदते हैं, उन्हें सेमिनार्स में अगली सीट पर बैठने को मिलता है. लेकिन जो लोग कम पैसे वाले कोर्स खरीदते हैं, उन्हें पीछे की सीट दी जाती है. उस कर्मी ने बताया कि कंपनी इसके अलावा भी कम पैसों के कोर्स खरीदने वालों के साथ कई सुविधाओं में अंतर करती है.

Vivek Bindra, Sandeep Maheshwari

Sandeep Maheshwari-Vivek Bindra Controversy

संदीप माहेश्वरी के साथ क्या विवाद है?

यह पूरा विवाद (Sandeep Maheshwari-Vivek Bindra Controversy) 11 दिसंबर को शुरु हुआ, जब संदीप माहेश्वरी ने अपने यूट्यूब चैनल पर ‘Big Scam Exposed’ के नाम से एक 10 मिनट का वीडियो अपलोड किया. इस वीडियो में 3 लड़कों ने यह आरोप लगाया कि उन्होंने भारत के काफी बड़े यूट्यूबर से एक बिजनेस का कोर्स 50,000 रुपये में खरीदा लेकिन इस कोर्स में उन्हें कोई वैल्यू नहीं मिली और ना ही कुछ सीखने को मिला. लड़कों ने ये भी बताया कि इस कोर्स में कोई पैसे रिटर्न की पॉलिसी नहीं है, जिसकी वजह से उनके पैसे डूब गए. संदीप माहेश्वरी ने बाद में इसे स्कैम करार दिया. हालांकि उन्होंने इसमें किसी का नाम नहीं लिया था. लेकिन इसके बाद विवेक बिंद्रा (Vivek Bindra Controversy) ने अपने यूट्यूब चैनल पर एक कम्युनिटी पोस्ट कर इसका जवाब दिया. इसी के बाद से दोनों में विवाद शुरु हो गया था.

यह भी पढ़ें: Sandeep Maheshwari-Vivek Bindra Controversy: संदीप माहेश्वरी और विवेक बिंद्रा के बीच क्यों छीड़ी जंग, जानें पूरा माजरा