Inkhabar
  • होम
  • देश-प्रदेश
  • Monsoon Session 2023: मणिपुर पर चर्चा चाहते हैं लेकिन कुछ दल…सदन में बोले राजनाथ सिंह

Monsoon Session 2023: मणिपुर पर चर्चा चाहते हैं लेकिन कुछ दल…सदन में बोले राजनाथ सिंह

नई दिल्ली: संसद के मानसून सत्र की शुरुआत हो चुकी है जहां आज सदन की कार्यवाही का दूसरा दिन रहा. लेकिन आज भी लोकसभा की कार्यवाही शुरू होने के साथ ही स्थगित कर दी गई जहां विपक्ष ने मणिपुर मामले को लेकर खूब बवाल किया. इस बीच सदन में बोले रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह केंद्र […]

Inkhabar
inkhbar News
  • Last Updated: July 21, 2023 11:56:16 IST

नई दिल्ली: संसद के मानसून सत्र की शुरुआत हो चुकी है जहां आज सदन की कार्यवाही का दूसरा दिन रहा. लेकिन आज भी लोकसभा की कार्यवाही शुरू होने के साथ ही स्थगित कर दी गई जहां विपक्ष ने मणिपुर मामले को लेकर खूब बवाल किया. इस बीच सदन में बोले रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह केंद्र की ओर से आरोप लगाया है कि सरकार भी मणिपुर मामले में चर्चा चाहती है लेकिन कुछ दल सदन की कार्यवाही को चलने नहीं देना चाहते हैं.

क्या बोले रक्षा मंत्री?

मणिपुर की स्थिति पर लोकसभा में हंगामे के बीच रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह ने कहा, ”मणिपुर की घटना निश्चित रूप से बहुत गंभीर है और स्थिति को समझते हुए, पीएम ने खुद कहा है कि मणिपुर में जो हुआ उसने पूरे देश को शर्मसार कर दिया है।

रक्षा मंत्री आगे कहते हैं, प्रधानमंत्री ने कहा है कि घटना पर सख्त से सख्त कार्रवाई की जाएगी. हम मणिपुर पर संसद में चर्चा चाहते हैं। मैंने यह सर्वदलीय बैठक में कहा था और मैं इसे संसद में दोहराता हूं कि हम मणिपुर पर सदन में चर्चा चाहते हैं। लेकिन मैं देख रहा हूं कि कुछ राजनीतिक दल हैं जो अनावश्यक रूप से यहां ऐसी स्थिति पैदा करना चाहते हैं ताकि मणिपुर पर चर्चा ही न हो सके। मैं स्पष्ट रूप से आरोप लगा रहा हूं कि यह विपक्ष मणिपुर पर उतना गंभीर नहीं है जितना उन्हें होना चाहिए…”