Inkhabar
  • होम
  • देश-प्रदेश
  • एक्टिविस्ट थी, हूं और रहूंगी… We Women Want कार्यक्रम में बोलीं स्वाति मालीवाल

एक्टिविस्ट थी, हूं और रहूंगी… We Women Want कार्यक्रम में बोलीं स्वाति मालीवाल

नई दिल्ली: मुंबई में वी वीमन वांट (We Women Want) के पहले संस्करण के बाद अब दिल्ली में आज (3 अप्रैल) महिला अधिकारों, समानता और महिलाओं की सुरक्षा पर आधारित समर्पित इस ख़ास कार्यक्रम का आगाज़ हुआ. इस दौरान देश की दिल्ली महिला आयोग की अध्यक्ष स्वाति मालीवाल ने भी वी वीमन वांट के मंच […]

Swati Maliwal
inkhbar News
  • Last Updated: April 3, 2023 18:18:29 IST

नई दिल्ली: मुंबई में वी वीमन वांट (We Women Want) के पहले संस्करण के बाद अब दिल्ली में आज (3 अप्रैल) महिला अधिकारों, समानता और महिलाओं की सुरक्षा पर आधारित समर्पित इस ख़ास कार्यक्रम का आगाज़ हुआ. इस दौरान देश की दिल्ली महिला आयोग की अध्यक्ष स्वाति मालीवाल ने भी वी वीमन वांट के मंच से महिलाओं की सुरक्षा और उनके सवालों पर जवाब दिया. इस दौरान उन्होंने अपनी उपलब्धियां भी गिनाई

अपने कार्यकाल में एक ही सुनवाई की

इस दौरान स्वाति मालीवाल ने दिल्ली की पूर्व महिला आयोग की अध्यक्ष पर निशाना साधा है. स्वाति मालीवाल ने निशाना साधते हुए कहा, पूर्व अध्यक्ष ने अपने कार्यकाल में केवल एक ही केस की सुनवाई की है.वहीं दूसरी ओर स्वाति मालीवाल बताती हैं कि उन्होंने अपने कार्यकाल में एक लाख से ज्यादा केस की सुनवाई की है. वह बताती हैं कि उनकी अध्यक्षता में सबसे बड़ी बात ये है कि हेल्पलाइन नंबर की कमान एक ही महिला के हाथ में है. स्वाति मालीवाल आगे बताती हैं कि इस हेल्पलाइन नंबर पर रोज़ हजारों कॉल्स आती हैं साथ ही ये महिलाओं को हिम्मत देने का काम कर रही है.

 

बच्चियों के लिए सजा का प्रावधान

बलात्कार के मामलों का ज़िक्र करते हुए स्वाति मालीवाल ने कहा कि उस समय उस पीड़िता के लिए हमने अस्पताल से लेकर सडकों तक संघर्ष किया था. नतीजतन सरकार ने 10 दिन के एक्शन के बाद छोटे बच्चियों के साथ बलात्कार पर फांसी की सजा का प्रावधान किया।

एक्टिविस्ट थी,हूं और रहूंगी

खास बातचीत के दौरान स्वाति मालीवाल से जब उनके पुराने कामकाज पर सवाल किया गया तो उन्होंने कहा कि मैं एक एक्टिविस्ट थी,हूं और रहूंगी। पहले वह सड़क से ही एक्टिविज़्म किया करती थी लेकिन आज वह कुर्सी पर बैठकर एक्टिविज़्म करती हैं. जैसे ही उन्हें किसी  महिला के साथ गलत होने की सूचना मिलती है वह समन भेजकर अपने तरीके से एक्टिविज़्म करती हैं.

रोड रेज मामले में बरी होने के बाद राहुल गांधी से बोले नवजोत सिंह सिद्धू- मेरी जिंदगी अब आपकी है

रोड रेज केस: नवजोत सिंह सिद्धू को सुप्रीम कोर्ट से बड़ी राहत, गैर इरादतन हत्या के मामले में बरी