Inkhabar
  • होम
  • देश-प्रदेश
  • नहीं बदले 32,000 वाले आंकड़े… हुई थी छेड़छाड़, The Kerala Story के प्रोड्यूसर का खुलासा

नहीं बदले 32,000 वाले आंकड़े… हुई थी छेड़छाड़, The Kerala Story के प्रोड्यूसर का खुलासा

नई दिल्ली: फिल्म द केरल स्टोरी को लेकर काफी विवाद हुआ बावजूद इसके इस फिल्म ने फैंस के बीच काफी प्यार बटोरा. अदा शर्मा अभिनीत इस फिल्म को लेकर भारी विरोध प्रदर्शन भी हुए लेकिन बिना किसी रोक-टोक के इस फिल्म को रिलीज़ कर दिया गया. अब फिल्म रिलीज़ होने के लगभग एक महीने बाद […]

Inkhabar
inkhbar News
  • Last Updated: June 2, 2023 16:46:18 IST

नई दिल्ली: फिल्म द केरल स्टोरी को लेकर काफी विवाद हुआ बावजूद इसके इस फिल्म ने फैंस के बीच काफी प्यार बटोरा. अदा शर्मा अभिनीत इस फिल्म को लेकर भारी विरोध प्रदर्शन भी हुए लेकिन बिना किसी रोक-टोक के इस फिल्म को रिलीज़ कर दिया गया. अब फिल्म रिलीज़ होने के लगभग एक महीने बाद इसके प्रोड्यूसर और डायरेक्टर ने एक वीडियो शेयर किया है. इस वीडियो में 32,000 के आंकड़े को लेकर बात की गई है.

 

 

View this post on Instagram

 

A post shared by Adah Sharma (@adah_ki_adah)

जारी किया 13 मिनट का वीडियो

दरअसल फिल्म का ट्रैलर रिलीज़ होने के बाद से ही बवाल शुरू हो गया था जिसका एक बड़ा कारण था फिल्म में दिखाए गए आंकड़े. फिल्म ने दावा किया था कि केरल से 32, 000 महिलाएं गायब हैं जिनका धर्मपरिवर्तन करवाकर उन्हें ISIS के पास सीरिया भेज दिया जाता है. हालांकि बाद में फिल्म के टीज़र में ये आंकड़ा बदलकर कहा गया कि ये केवल चार लड़कियों की कहानी है. अब फिल्म की रिलीज़ के करीब एक महीने बाद द केरल स्टोरी के प्रोड्यूसर और डायरेक्टर ने एक वीडियो जारी किया है जिसमें उन्होंने अपने 32 हजार के विवादित आंकड़ों का तर्क दिया है.

टीज़र हुआ हैक

फिल्म के मेकर्स का मानना कि उन्होंने कभी भी इस तथ्य को गलत नहीं माना बल्कि उनके साथ धोखा हुआ. ये वीडियो अदा शर्मा ने अपने सोशल मीडिया पर साझा किया है जो कुल 13 मिनट का है. वीडियो में फिल्म के मेकर्स बता रहे हैं कि जो आंकड़े दिखाए गए थे उनमें सच्चाई थी. लेकिन जब टीज़र वायरल हो गया तो इसमें छेड़छाड़ की गई और आंकड़ों को घटाकर 3 तक कर दिया गया.

मेकर्स ने किया बड़ा खुलासा

विपुल अमृतपाल का कहना है कि जो आंकड़े बदले गए वो उनकी ओर से नहीं थे बल्कि किसी ने उसके साथ छेड़छाड़ की थी. किसी ने उनके वीडियो को हैक कर सारे आंकड़े बदल दिए थे. इस वीडियो में प्रोड्यूसर ऐसे फैक्ट्स भी शेयर करते हैं जिसमें केरल की महिलाओं के गायब होने के दावों के पीछे का तर्क दिया गया है. वीडियो में पूर्व सीएम का एक बयान भी जोड़ा गया है जिसमें वह कहते हैं कि कुछ ही सालों में केरल एक इस्लामिक डॉमिनेंट स्टेट बन जाएगा. केरल स्टोरी के मेकर्स ने इन सब बाइट्स और फैक्ट्स के साथ अपना पक्ष रखा है.

राजस्थान: CM गहलोत का चुनाव से पहले बड़ा ऐलान, 100 यूनिट बिजली फ्री देगी सरकार

कांग्रेस हाईकमान की राजस्थान में सुलह की कोशिश नाकाम! पायलट बोले- मांगों से कोई समझौता नहीं