Inkhabar
  • होम
  • देश-प्रदेश
  • Indian Army New Uniform: भारत के वीर जवानो को मिली नई यूनिफॉर्म, खूबियां भी जान लीजिए

Indian Army New Uniform: भारत के वीर जवानो को मिली नई यूनिफॉर्म, खूबियां भी जान लीजिए

Indian Army New Uniform नई दिल्ली.  Indian Army New Uniform भारतीय सेना के 74वे स्थापना दिवस पर सेना के वीर जवानो के लिए नई यूनिफॉर्म की पहली झलक सेना दिवस के दिन देखने को मिली। आर्मी डे के उपलक्ष में दिल्ली कैंट में परेड ग्राउंड पर पैराशूट रेजिमेंट के कमांडो इस नई ड्रेस में नजर […]

Indian Army New Uniform
inkhbar News
  • Last Updated: January 16, 2022 22:39:19 IST

Indian Army New Uniform

नई दिल्ली.  Indian Army New Uniform भारतीय सेना के 74वे स्थापना दिवस पर सेना के वीर जवानो के लिए नई यूनिफॉर्म की पहली झलक सेना दिवस के दिन देखने को मिली। आर्मी डे के उपलक्ष में दिल्ली कैंट में परेड ग्राउंड पर पैराशूट रेजिमेंट के कमांडो इस नई ड्रेस में नजर आए और इस ड्रेस के लुक को देश के सामने रखा. बता दें दशकों बाद सेना के ड्रेस कोड को बदला गया है, इससे पहले सेना को कॉम्बैड ड्रैस प्रदान की गई थी जो दशकों तक सेना का हिस्सा रही है. नई ड्रेस का कलर ओलिव ग्रीन और दूसरे शेड्स को मिलाकर तैयार किया गया है. ख़बरों के मुताबिक नई ड्रेस को इसी साल अगस्त माह से सेना में शामिल किया जा सकता है.

सेना के लिए NIFT तैयार की है नई ड्रेस

भारतीय सेना के लिए यह यूनिफॉर्म नेशनल इंस्टिट्यूट ऑफ फैशन टेक्नोलॉजी ने तैयार की है. इस ड्रेस को लेकर अधिकारीयों का कहना है कि यह ड्रेस हर मौसम के लिए आरामदायक है और डिजाइन में भी सेना को एकरूपता प्रदान करेगी। ड्रेस हलकी होने की वजह से यह जल्दी सूख जाती है और इससे ज़्यादा बरसाती वाले रीजन में सेना को मदद मिलेगी।

कपड़ा- हल्का, मजबूत, पहनना और मेंटेन करना आसान
पैटर्न- डिजिटल
डबल लेयर – पेट और जांघ के बीच के हिस्से में

यह भी पढ़ें :-

Cute Look Entertainment : डिजिटल युग में धूम मचाने आ रहा है “टच का फोन”, सुनने वालों ने कहा वाह

Pradhan Mantri Jeevan Jyoti Bima Yojana : कोरोना से मौत पर भी नॉमिनी को मिलेगा रुपया