Inkhabar
  • होम
  • देश-प्रदेश
  • राजस्थान के पाली में जल संकट, जोधपुर से रवाना हुई वाटर ट्रेन

राजस्थान के पाली में जल संकट, जोधपुर से रवाना हुई वाटर ट्रेन

जोधपुर: देशभर में जिस तरह अप्रैल महीने में गर्मी का कहर देखने को मिला है, इसके चलते कई राज्यों में पानी की कमी होने लगी है। राजस्थान के पाली जिले में भीषण गर्मी के चलते लोगों को पानी के लिए मीलों चलना पड़ रहा है। पाली जिले में पानी की किल्लत को कम करने के […]

water train
inkhbar News
  • Last Updated: April 17, 2022 13:28:26 IST

जोधपुर: देशभर में जिस तरह अप्रैल महीने में गर्मी का कहर देखने को मिला है, इसके चलते कई राज्यों में पानी की कमी होने लगी है। राजस्थान के पाली जिले में भीषण गर्मी के चलते लोगों को पानी के लिए मीलों चलना पड़ रहा है। पाली जिले में पानी की किल्लत को कम करने के लिए आज जोधपुर से एक वाटर ट्रेन पाली के लिए रवाना हो चुकी है। वाटर ट्रेन का पहला फेरा 15 अप्रैल से शुरू होना चाहिए होना था लेकिन राजस्थान जल विभाग और रेलवे के बीच तालमेल की कमी होने के चलते ऐसा नहीं हो सका।

पानी की भीषण कमी

बता दें कि, पाली में पानी की भीषण कमी है, और लोग वाटर ट्रेन का बेसब्री से इंतजार कर रहे हैं। मानो साक्षात उनके लिए भगवान प्रकट हो रहे हो। ट्रेन जोधपुर के भगत की कोठी रेलवे स्टेशन पर खड़ी है. राजस्थान के पाली ज़िले के शहरी इलाक़ों में इन दिनों पानी की सप्लाई चार से पांच दिनों के अंतर से हो रही है. ज़िले की पानी की आपूर्ति पूरा करने वाला जवाई बांध डेड स्टोरेज तक पहुंच गया है और वहां से नाम मात्र की आपूर्ति की जा रही है।

गावं में पानी पहुंचाने के लिए चला रहा है पाइप मरम्मत का काम

जोधपुर से रवाना हुई इस वाटर ट्रेन का पानी पाली के ग्रामीण इलाक़ों तक नहीं पहुंचेगा, क्योंकि जमीन के नीचे बिछी करीब चालीस किलोमीटर लम्बी पाइप लाइन कही-कही पर टूटी है और कई जगह पर ये सड़-गल चुकी है. फ़िलहाल सरकार के आदेश पर इसकी मरम्मत का काम चल रहा है, जिसमें एक सप्ताह तक का समय अभी और लग सकता है. ट्रेन सुबह 7 से 7.30 बजे के करीब रवाना हो चुकी है।

यह भी पढ़ें:

Delhi-NCR में बढ़े कोरोना के केस, अध्यापक-छात्र सब कोरोना की चपेट में, कहीं ये चौथी लहर का संकेत तो नहीं

IPL 2022 Playoff Matches: ईडन गार्डन्स में हो सकते हैं आईपीएल 2022 के प्लेऑफ मुकाबले, अहमदाबाद में होगा फाइनल