Inkhabar
  • होम
  • देश-प्रदेश
  • Weather: दिल्ली में अगले 6 दिन बारिश के आसार, मुंबई में रेड अलर्ट, जानें मौसम का नया अपडेट

Weather: दिल्ली में अगले 6 दिन बारिश के आसार, मुंबई में रेड अलर्ट, जानें मौसम का नया अपडेट

नई दिल्ली: देश में इन दिनों सावन का महीना चल रहा है और अलग-अलग हिस्सों में भारी बरसात देखने को मिल रही है. भारतीय मौसम विज्ञान विभाग ने कई राज्यों में भारी बारिश का अलर्ट जारी कर दी है. वहीं मानसून के कारण देश के पहाड़ी इलाकों से लेकर मैदानी राज्यों तक में सभी नदी-नाले […]

Weather In India
inkhbar News
  • Last Updated: July 27, 2023 09:56:18 IST

नई दिल्ली: देश में इन दिनों सावन का महीना चल रहा है और अलग-अलग हिस्सों में भारी बरसात देखने को मिल रही है. भारतीय मौसम विज्ञान विभाग ने कई राज्यों में भारी बारिश का अलर्ट जारी कर दी है.

वहीं मानसून के कारण देश के पहाड़ी इलाकों से लेकर मैदानी राज्यों तक में सभी नदी-नाले उफान पर हैं. जिसकी वजह से कई हिस्सों में बाढ़ का खतरा बना हुआ है. वहीं सरकार ने जान-माल के नुकसान से लोगों को बचाने के लिए सुरक्षा एजेंसियों को अलर्ट पर रखा हुआ है.

आज दिल्ली का मौसम

राजधानी दिल्ली में आज गुरुवार (27 जुलाई) को हल्की बारिश के लिए मौसम विभाग ने येलो अलर्ट जारी कर दिया है. आईएमडी के अनुसार अगले 5 से 6 दिनों में हल्की बारिश होने की उम्मीद है. इसके अलावा बारिश और बादल के कारण मौसम सुहाना रहेगा और तापमान में भी गिरावट देखी जा रही है.

हिमाचल प्रदेश में मौसम का हाल

हिमाचल प्रदेश के 9 जिलों के लिए आईएमडी ने ऑरेंज अलर्ट जारी कर दिया है जिसके अनुसार राज्य में मध्यम से भारी बरसात की संभावना है. वहीं मध्यम से भारी बरसात के कारण पहले ही बादल फटने की वजह से कई जिलों में बाढ़ का मंज़र देखने को मिल रहा है. साथ ही हिमाचल प्रदेश की दिक्कतें कम होने का नाम नहीं ले रही हैं. इतना ही नहीं जिन 9 जिलों के लिए बरसात का अलर्ट जारी किया गया है उन जिलों में मंडी, सोलन और शिमला जैसे आर्थिक और पर्यटन महत्व के जिले भी शामिल हैं.

मुंबई के मौसम का हाल

महाराष्ट्र के कई जिलों को लेकर आईएमडी ने रेड अलर्ट जारी कर दिया है. वहीं महाराष्ट्र की राजधानी मुंबई पड़ोसी ठाणे और रायगढ़ के साथ पूरे राज्‍य में भारी बार‍िश हो रही है. इस दौरान भारत मौसम विभाग ने मुंबई और ठाणे ज‍िले के ल‍िए बरसात का ऑरेंज अलर्ट जारी कर दिया