Inkhabar
  • होम
  • देश-प्रदेश
  • Weather: दो दिन की गर्मी के बाद मौसम में बदलाव! दिल्ली-NCR समेत इन राज्यों में बरसात, जानें मौसम का हाल

Weather: दो दिन की गर्मी के बाद मौसम में बदलाव! दिल्ली-NCR समेत इन राज्यों में बरसात, जानें मौसम का हाल

नई दिल्ली: उत्तर भारत का मौसम में एक बार फिर से बदलाव आने वाला है. दिल्ली-NCR समेत बिहार और उत्तर प्रदेश में बरसात से मौसम में बदलाव की संभावना बन रही हैं. मौसम विभाग के मुताबिक, राजधानी दिल्ली और नजदीकी इलाकों में गुरुवार (27 अप्रैल) से बरसात का एक और दौर नजर आ सकता है, […]

Weather Forecast Today
inkhbar News
  • Last Updated: April 25, 2023 09:00:11 IST

नई दिल्ली: उत्तर भारत का मौसम में एक बार फिर से बदलाव आने वाला है. दिल्ली-NCR समेत बिहार और उत्तर प्रदेश में बरसात से मौसम में बदलाव की संभावना बन रही हैं. मौसम विभाग के मुताबिक, राजधानी दिल्ली और नजदीकी इलाकों में गुरुवार (27 अप्रैल) से बरसात का एक और दौर नजर आ सकता है, जिससे तापमान में गिरावट आने की संभावना है.

IMD के अनुसार, अगले 3 दिनों में पूर्वी भारत में अधिकतम तापमान में 3 से 5 डिग्री सेल्सियस की कमी आने के आसार है. वहीं दूसरी तरफ उत्तर पश्चिम और पश्चिम भारत में अगले 1 से 2 दिन कोई खास बदलाव देखने की संभावना नहीं है. भारत मौसम विभाग के मुताबिक बिहार, उत्तर प्रदेश, केरल, पश्चिम बंगाल, झारखंड, आध्र प्रदेश और कई राज्यों में इस समय गर्मी का पारा चरम पर है लेकिन कुछ दिनों में यहां मौसम में बदलाव नजर आ सकता है.

राजधानी के मौसम का हाल

आज मंगलवार (25 अप्रैल) राजधानी दिल्ली में न्यूनतम तापमान 22 और अधिकतम तापमान 35 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया जा सकता है. वहीं दूसरी तरफ, 26 अप्रैल और 27 अप्रैल के बीच आंशिकतौर पर बादल छाए रहने की आशंका जताई जा रही है. विभाग के मुताबिक 25 से 27 अप्रैल तक अधिकतम तापमान 35 से 38 डिग्री सेल्सियस के बीच दर्ज होने की संभावना है. साथ ही 28 और 29 अप्रैल को गरज के साथ बरसात देखने को मिलेगी.

पहाड़ी क्षेत्रों में मौसम की स्थिति

दरअसल हिमाचल प्रदेश के लाहौल-स्पीति में भारी बर्फबारी देखने को मिली है. इतना ही नहीं उत्तराखंड के रुद्रप्रयाग में भी पहाड़ों में बर्फबारी हुई. वहीं केदारनाथ मंदिर के कपाट आज मंगलवार (25 अप्रैल) को खुलने पर ताजा बर्फबारी से तीर्थ यात्रियों को भी काफी मुसीबतों का सामना करना पड़ा. आईएमडी ने उत्तराखंड में कल 26 अप्रैल को कहीं-कहीं 30 से 40 किलोमीटर तक तेज हवाएं चलने और बिजली चमकने की आशंका जताई है.

यह भी पढ़े : 

KKBKKJ : दूसरे दिन सलमान खान की फिल्म ने पकड़ी तेज रफ़्तार, वीकेंड पर कर सकती है धमाल

Raghav-Parineeti: परिणीति संग रिश्ते को लेकर राघव चड्ढा ने तोड़ी चुप्पी!, कहा- आगे और जश्न मनाने के कई मौके मिलेंगे