Inkhabar
  • होम
  • देश-प्रदेश
  • Weather: दिल्ली, यूपी में बरसात से मिलेगी राहत, पहाड़ों पर बर्फबारी, जानिए आज कैसा रहेगा मौसम का हाल

Weather: दिल्ली, यूपी में बरसात से मिलेगी राहत, पहाड़ों पर बर्फबारी, जानिए आज कैसा रहेगा मौसम का हाल

नई दिल्ली: राष्ट्रीय राजधानी दिल्ली समेत देश के ज्यादातर राज्यों में बीते कुछ दिनों से मौसम सुहावना नजर आ रहा है. मौसम विभाग के मुताबिक आज शनिवार यानी 29 अप्रैल को राजधानी दिल्ली समेत कई क्षेत्रों में हल्की बरसात होने की आशंका है. आईएमडी (IMD) के मुताबिक पश्चिमी विक्षोभ के चलते मौसम में बड़ा बदलाव […]

Weather Update
inkhbar News
  • Last Updated: April 29, 2023 09:01:15 IST

नई दिल्ली: राष्ट्रीय राजधानी दिल्ली समेत देश के ज्यादातर राज्यों में बीते कुछ दिनों से मौसम सुहावना नजर आ रहा है. मौसम विभाग के मुताबिक आज शनिवार यानी 29 अप्रैल को राजधानी दिल्ली समेत कई क्षेत्रों में हल्की बरसात होने की आशंका है. आईएमडी (IMD) के मुताबिक पश्चिमी विक्षोभ के चलते मौसम में बड़ा बदलाव नजर आ रहा है. मौसम विभाग से मिली जानकारी के अनुसार, आज शनिवार को राजधानी दिल्ली में अधिकतम तापमान 35 डिग्री सेल्सियस और न्यूनतम तापमान 23 डिग्री सेल्सियस रहने का संभावना जताई जा रही है. साथ ही हल्की बरसात के साथ बिजली कड़कने का भी अनुमान है.

IMD के मुताबिक, मध्य प्रदेश, तेलंगाना,महाराष्ट्र, केरल, तमिलनाडु, राजस्थान, पंजाब के कुछ राज्यों में बिजली, तेज हवाओं के साथ बरसात और ओलावृष्टि की उम्मीद हैं. साथ ही उत्तराखंड राज्य के उत्तरकाशी, रुद्रप्रयाग, चमोली, बागेश्वर तथा पिथौरागढ़ जनपदों के कई क्षेत्रों में हल्की बरसात के साथ बर्फबारी होने के आसार है. मौसम विभाग के मुताबिक करीब 3500 मीटर और इससे ज्यादा ऊंचाई वाले इलाकों में बर्फबारी होने के आसार है.

बता दें कि राजस्थान में भी मई के महीने में अधिकतम तापमान सामान्य से 2-3 डिग्री सेल्सियस कम रहने की संभावना है. केवल इतना ही नहीं सामान्य से अधिक बरसात होने का अनुमान है. मिली जानकारी के अनुसार राज्य के गरपुर, बांसवाड़ा, प्रतापगढ़, जिलों और करीबी इलाकों में की रफ्तार से तेज हवाएं चलेंगी और साथ ही बिजली के साथ हल्की बरसात की उम्मीद है. बता दें कि जयपुर, दौसा, अलवर, भरतपुर, धौलपुर, झुंझुनू, चूरू, सीकर, नागौर, बीकानेर, जैसलमेर, पाली, भीलवाड़ा, राजसमंद, चित्तौड़गढ़, टोंक, सवाईमाधोपुर, करौली, बूंदी, कोटा, बारां, झालावाड़ उदयपुर में भी बरसात की आशंका है. इसके अलावा बिहार में भी बरसात के कारण तापमान में गिरावट नजर आई है.

Inkhabar

उत्तर प्रदेश के कई क्षेत्रों में अलर्ट

आईएमडी के मुताबिक यूपी के ज्यादातर राज्यों में बरसात होने की संभावना है. राज्य में कभी तेज धूप निकल रही है तो कभी आसमान में बादल छा रहे हैं. विभाग से मिली जानकारी के मुताबिक आज शनिवार को बांदा, चित्रकूट, कौशाम्बी में तेज हवा (30-40 किमी प्रति घंटे) के साथ आंधी और बिजली गिरने की उम्मीद है. साथ ही प्रयागराज, फतेहपुर, प्रतापगढ़, सोनभद्र, मिर्जापुर, चंदौली, वाराणसी, संत रविदास नगर, जौनपुर, बहराइच, लखीमपुर खीरी, सीतापुर, हरदोई, फर्रुखाबाद, कन्नौज कानपुर देहात, कानपुर नगर, उन्नाव, लखनऊ, बाराबंकी, रायबरेली अमेठी तजदीकी इलाकों में बरसात की उम्मीद है.

यह भी पढ़ें-

Delhi: खेल के लिए ठीक नहीं है पहलवानों का विरोध- IOA की अध्यक्ष पीटी उषा

पहलवानों के विरोध प्रदर्शन में शामिल हुए पूर्व सीएम भूपेंद्र सिंह हुड्डा