Inkhabar
  • होम
  • देश-प्रदेश
  • Weather Today: मौसम के साथ बदला प्रदूषण का अंदाज, जानिए आज कैसा रहेगा मौसम का हाल

Weather Today: मौसम के साथ बदला प्रदूषण का अंदाज, जानिए आज कैसा रहेगा मौसम का हाल

नई दिल्ली: मौसम में आए बदलाव के साथ ही राष्ट्रीय राजधानी दिल्ली में प्रदूषण का कारण भी बदलने लगा है। इतना ही नहीं बंगाल की खाड़ी से पनपा चक्रवाती तूफान ‘मोका’ कमजोर पड़ चुका है. साथ ही कल रविवार (14 मई) को चक्रवाती तूफान मोका ने बांग्लादेश और म्यांमार तट को पार कर लिया है. तूफान से पहले कई […]

Weather Today
inkhbar News
  • Last Updated: May 15, 2023 08:52:15 IST

नई दिल्ली: मौसम में आए बदलाव के साथ ही राष्ट्रीय राजधानी दिल्ली में प्रदूषण का कारण भी बदलने लगा है। इतना ही नहीं बंगाल की खाड़ी से पनपा चक्रवाती तूफान ‘मोका’ कमजोर पड़ चुका है. साथ ही कल रविवार (14 मई) को चक्रवाती तूफान मोका ने बांग्लादेश और म्यांमार तट को पार कर लिया है. तूफान से पहले कई जगहों पर तेज हवाएं समेत बरसात देखने को मिली है. हालांकि, चक्रवाती तूफान की वजह से बंगाल एवं अंडमान और निकोबार द्वीप समूह अधिक प्रभावित नहीं हुए. हालांकि, दोनों हिस्सों में बीते कुछ दिनों से अधिक बरसात दर्ज की जा रही है.

मौसम विभाग के मुताबिक उत्तर भारत में राजधानी दिल्ली समेत उत्तर-मध्य भारत के तापमान में बढ़ोतरी हो रही है. इतना ही नहीं दिल्ली में आज सोमवार (15 मई) को अधिकतम तापमान 40 डिग्री के पार पहुंचने की संभावना है. वहीं दूसरी तरफ न्यूनतम तापमान 24 डिग्री सेल्सियस रहने का अनुमान है.

यूपी में आज कैसा रहेगा मौसम?

उत्तर प्रदेश की राजधानी लखनऊ में भी मौसम का बिल्कुल ऐसा ही हाल है. लखनऊ में आज सोमवार को न्यूनतम तापमान 25 डिग्री तो अधिकतम तापमान 40 डिग्री सेल्सियस तक पहुंचने की उम्मीद जताई जा रही है. इतना ही नहीं आज आसमान पूरी तरह साफ रहने की आशंका है. इसके अलावा सप्ताह के अंत तक अधिकतम तापमान 42 डिग्री सेल्सियस दर्ज होने की संभावना है.

उत्तर भारत में चिलचिलाती गर्मी

मौसम विभाग से मिली जानकारी के मुताबिक पश्चिमी हिमालय पर हल्की से मध्यम बरसात और अलग-अलग स्थानों पर बर्फबारी संभव है. लक्षद्वीप में 1 या 2 स्थानों पर हल्की से मध्यम बरसात होने की संभावना है. साथ ही केरल और दक्षिण तटीय कर्नाटक में 1 या 2 मध्यम बरसात होने की आशंका है. जानकारी के अनुसार राजस्थान और मध्य प्रदेश के कुछ इलाकों में लू की स्थिति संभव है. वहीं, राजधानी दिल्ली और लखनऊ में भी चिलचिलाती गर्मी नजर आ रही है.