Inkhabar
  • होम
  • देश-प्रदेश
  • Weather Today: दिल्ली, मुंबई, UP समेत इन राज्यों में झमाझम बरसात, जानें मौसम का हाल

Weather Today: दिल्ली, मुंबई, UP समेत इन राज्यों में झमाझम बरसात, जानें मौसम का हाल

नई दिल्ली: देशभर में प्री मानसून और मानसून के आने से लगातार बरसात देखने को मिल रही है. दिल्ली, उत्तरप्रदेश से लेकर बिहार तक बरसात हो रही है. वहीं केरल, आंध्रप्रदेश, तमिलनाडु, महाराष्ट्र, छत्तीसगढ़, के साथ कई हिस्सों में मानसून ने दस्तक दे दी है. साथ ही कुछ राज्यों में 2-3 दिनों में पहुंचने की […]

Weather Today:
inkhbar News
  • Last Updated: June 26, 2023 07:50:22 IST

नई दिल्ली: देशभर में प्री मानसून और मानसून के आने से लगातार बरसात देखने को मिल रही है. दिल्ली, उत्तरप्रदेश से लेकर बिहार तक बरसात हो रही है. वहीं केरल, आंध्रप्रदेश, तमिलनाडु, महाराष्ट्र, छत्तीसगढ़, के साथ कई हिस्सों में मानसून ने दस्तक दे दी है. साथ ही कुछ राज्यों में 2-3 दिनों में पहुंचने की संभावना है.

आईएमडी से मिली जानकारी के अनुसार, राष्ट्रीय राजधानी दिल्ली में मानसून ने दस्तक दे दी है. राजधानी दिल्ली का अधिकतम तापमान 30 डिग्री सेल्सियस और न्यूनतम तापमान 23 डिग्री सेल्सियस रहने की आशंका है. वहीं दिनभर तेज हवाओं के साथ झमाझम बरसात देखने को मिलेगी. बताया जा रहा है कि पूर्वी उत्तर प्रदेश में मानसून ने दस्तक दे दी है. जिस कारण उत्तर प्रदेश में बरसात का सिलसिला जारी है. मौसम विभाग ने यूपी के कुछ जगहों पर ऑरेंज तो कुछ जगहों पर येलो अलर्ट जारी कर दिया है.

इन इलाकों में हुआ अलर्ट जारी

आईएमडी के मुताबिक उत्तराखंड में आने वाले 4 दिनों तक तेज हवाओं के साथ भारी बरसात के आसार नजर आ रहे है. वहीं 29 जून तक रेड अलर्ट जारी किया गया है. बता दें कि उत्तर प्रदेश में प्री मानसून की एंट्री हो गई है. साथ ही मौसम विभाग ने देहरादून, नीताल, उत्तरकाशी, टिहरी, बागेश्वर और पिथौरागढ़ में भारी बरसात होने की आशंका जताई है. इसके अलावा राजस्थान में भी बरसात का दौर शुरू हो गया है. विभाग के मुताबिक जयपुर, अजमेर, भरतपुर, कोटा और उदयपुर में बरसात के आसार है. वहीं आईएमडी ने यूपी के 11 जिलों के लिए येलो अलर्ट जारी कर दिया है. इन क्षेत्रों में तेज हवाओं के साथ बरसात होने की उम्मीद है.

भारी बरसात ने मचाई तबाही

हिमाचल प्रदेश में भारी बरसात ने तबाही मचा दी है. बरसात के कारण राज्य के कई क्षेत्रों में भारी नुकसान भी हुआ है. प्रदेश में अगले एक हफ्ते तक मौसम इसी तरह खराब बने रहने की आशंका है और स्थानीय प्रशासन ने लोगों से एहतियात बरतने की अपील की है. राज्य में बरसात के कारण पेयजल योजनाएं और साथ ही बिजली सेवा भी बाधित हुई हैं.

यह भी पढ़े: 

Adipurush Controversy : विवादों के बीच प्रभास की ‘Adipurush’ ने हासिल किया ये मुकाम, बनाया नया रिकॉर्ड

Dipika Kakar Baby Boy : शादी के 5 साल बाद दीपिका कक्कड़ बनी मां, प्यारे से बेटे को दिया जन्म