Inkhabar
  • होम
  • देश-प्रदेश
  • Weather Today: Delhi-NCR में गरज के साथ हुई बरसात, मौसम हुआ सुहाना, तापमान में गिरावट

Weather Today: Delhi-NCR में गरज के साथ हुई बरसात, मौसम हुआ सुहाना, तापमान में गिरावट

नई दिल्ली: दिल्ली-एनसीआर और नजदीकी कई क्षेत्रों में सुबह-सुबह झमाझम बरसात हुई है. जिसकी वजह से मौसम सुहाना हो गया है. इसी के साथ तापमान में भी गिरावट दर्ज की गई है. इतना ही नहीं मई के महीने में बरसात के बाद हल्की सर्दी का अहसास भी हो रहा है. मौसम विभाग से मिली जानकारी […]

Weather Today
inkhbar News
  • Last Updated: May 8, 2023 07:50:21 IST

नई दिल्ली: दिल्ली-एनसीआर और नजदीकी कई क्षेत्रों में सुबह-सुबह झमाझम बरसात हुई है. जिसकी वजह से मौसम सुहाना हो गया है. इसी के साथ तापमान में भी गिरावट दर्ज की गई है. इतना ही नहीं मई के महीने में बरसात के बाद हल्की सर्दी का अहसास भी हो रहा है. मौसम विभाग से मिली जानकारी के अनुसार, आज राजधानी दिल्ली में अधिकतम तापमान 38 और न्यूनतम तापमान 23 डिग्री सेल्सियस के आसपास रहने की आशंका है.

मौसम विभाग का कहना है था कि आज सोमवार को दिल्ली, एनसीआर, गाजियाबाद, इंदिरापुरम, छपरौला, नोएडा, गुरुग्राम, सोनीपत, बागपत सहित कई स्थानों और नजदीकी इलाकों में बरसात की उम्मीद है. साथ ही यहां रुक रुक कर हल्की बरसात होने की संभावना है. इसके अलावा यूपी और राजस्थान में भी बारिश की संभावना जताई गई है. इसी के साथ मौसम भी सुहावना देखने को मिल रहा है. इतना ही नहीं मौसम में गिरावट भी देखने को मिल सकती है.

वहीं दिल्ली-NCR में कल रविवार को भी हल्की आंधी-तूफान के साथ झमाझम बरसात हुई थी. इसके अलावा शनिवार को राजधानी दिल्ली में अधिकतम तापमान 37.4 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया था. राष्ट्रीय राजधानी दिल्ली में पिछले कई दिनों में मौसम सुहावना नजर आ रहा है. हालांकि आने वाले दिनों में एक बार फिर से मौसम में बदलाव आने के साथ गर्मी बढ़ सकती है. आईएमडी के अनुसार बरसात के बाद लोगों को चिलचिलाती गर्मी देखने को मिलेगी.

अगले कुछ दिनों में चढ़ेगा पारा

विभाग के मुताबिक अगले कुछ दिनों में 39-40 के आसपास पारा पहुंचने की संभावना है. वहीं, कई हिस्सों में बरसात की भी उम्मीद है. इतना ही नहीं पहाड़ों पर खूब बर्फबारी हो रही है जिससे तापमान में गिरावट दर्ज की गई है. बता दें कि पंजाब और हरियाणा के मौसम का भी यही हाल है. इसके अलावा देश के बाकी हिस्सों में भी अभी लोगों को भयानक गर्मी का सामना नहीं करना पड़ रहा है.

यहां होगी बरसात

मौसम विभाग के अनुसार, आने वाले कुछ दिनों में इन राज्यों में जबरदस बरसात होगी. साथ ही उत्तराखंड, केरल, कर्नाटक में अगले दो दिनों में बरसात होने की संभावना है. इतना ही नहीं असम, मेघालय और अरुणाचल प्रदेश में आने वाले 5 दिनों तक बारिश की आशंका जताई गई है.

Lok Sabha election 2019 Opinion Poll: लोकसभा चुनाव 2019 ओपिनियन पोल सर्वे में एनडीए को जीत, यूपीए को भारी बढ़त

Academics 4 Namo Campaign: पीएम नरेंद्र मोदी के एकेडेमिक्स फॉर नमो अभियान से जुड़े देशभर के 1500 से भी ज्यादा प्रोफेसर, विचारक और बुद्धिजीवी