Inkhabar
  • होम
  • देश-प्रदेश
  • Weather Today: दिल्ली-NCR में 3 दिन तक जारी रहेगा बरसात का सिलसिला, कई राज्यों में ओलावृष्टि का अलर्ट

Weather Today: दिल्ली-NCR में 3 दिन तक जारी रहेगा बरसात का सिलसिला, कई राज्यों में ओलावृष्टि का अलर्ट

नई दिल्ली: दिल्ली-NCR में शुक्रवार (28 अप्रैल) शाम से मौसम में बदलाव देखने को मिला। वहीं फिर शनिवार (29 अप्रैल) को बूंदाबांदी के बाद कल रविवार (30 अप्रैल) को तेज हवा के साथ झमाझम बरसात हुई थी। मौसम विभाग के मुताबिक यह सिलसिला आज सोमवार को भी जारी रहेगा। आने वाले 3 दिन तक बरसात […]

Weather Today
inkhbar News
  • Last Updated: May 1, 2023 07:59:44 IST

नई दिल्ली: दिल्ली-NCR में शुक्रवार (28 अप्रैल) शाम से मौसम में बदलाव देखने को मिला। वहीं फिर शनिवार (29 अप्रैल) को बूंदाबांदी के बाद कल रविवार (30 अप्रैल) को तेज हवा के साथ झमाझम बरसात हुई थी। मौसम विभाग के मुताबिक यह सिलसिला आज सोमवार को भी जारी रहेगा। आने वाले 3 दिन तक बरसात की संभावना हैं। बरसात के चलते तापमान में भी गिरावट देखने को मिली है। इससे मौसम में बदलाव के साथ ठंडक आई है.

कल रविवार (30 अप्रैल) को पूरे दिन राजधानी दिल्ली सहित गाजियाबाद, गुरुग्राम, नोएडा और फरीदाबाद में आसमान में बादल छाए रहे। फिर शाम होते ही हवा के साथ बरसात होने लगी। इतना ही नही कई इलाकों में तो झमाझम बरसात हुई।

इतना रह सकता है तापमान

मौसम विभाग के मुताबिक राजधानी दिल्ली सहित नजदीकी शहरों में आसमान में बदल छाए रहेंगे। साथ ही बिजली भी कड़केगी और बरसात होने के आसार है। मिली जानकारी के मुताबिक 25 से 35 किमी प्रति घंटे की रफ्तार से हवा भी चलेगी। वहीं अधिकतम तापमान 28 डिग्री सेल्सियस तो न्यूनतम 21 डिग्री सेल्सियस रहने की आशंका है।

इन क्षेत्रों में बरसात का अलर्ट

मौसम विभाग (IMD) ने अगले 3 दिनों (सोमवार, मंगलवार और बुधवार) के दौरान देश के कई राज्यों में भारी बरसात और ओलावृष्टि के बारे में अलर्ट जारी किया है। विभाग ने एक ट्वीट के जारिए जानकारी देते हुए बताया कि उत्तर-पश्चिम भारत, मध्य भारत, दक्षिण भारत, पूर्व-भारत और उत्तर-पूर्व भारत के अलग-अलग राज्यों में बारिश की आशंका है।

इसी के साथ उत्तर-पश्चिम भारत, मध्य, पूर्वी भारत के अलग-अलग राज्यों में ओलावृष्टि की काफी आशंका है।” मौसम विभाग ने बताया कि शिमला और हिमाचल प्रदेश के कुछ इलाकों में आज सोमवार (1 मई) और मंगलवार के बाद बरसात की गतिविधियों में वृद्धि के लिए आरेंज अलर्ट जारी किया।

यह भी पढ़ें-

Delhi: खेल के लिए ठीक नहीं है पहलवानों का विरोध- IOA की अध्यक्ष पीटी उषा

पहलवानों के विरोध प्रदर्शन में शामिल हुए पूर्व सीएम भूपेंद्र सिंह हुड्डा