Inkhabar
  • होम
  • देश-प्रदेश
  • Weather Today: देश को हीटवेव से मिलेगी निजात, कई राज्यों में बरसात के आसार, जानें मौसम का हाल

Weather Today: देश को हीटवेव से मिलेगी निजात, कई राज्यों में बरसात के आसार, जानें मौसम का हाल

नई दिल्ली: अप्रैल का महीना भयानक गर्मी के साथ शुरू हुआ था, लेकिन अब मौसम विभाग (IMD) ने कई हिस्सों के लिए राहत वाली खबर दी है. देश के मौसम विभाग के मुताबिक, देश के कई राज्यों में गरज के साथ बरसात और ओलावृष्टि की संभावना है. इसी के साथ मौसम विभाग का कहना है […]

Weather Today
inkhbar News
  • Last Updated: April 26, 2023 08:43:39 IST

नई दिल्ली: अप्रैल का महीना भयानक गर्मी के साथ शुरू हुआ था, लेकिन अब मौसम विभाग (IMD) ने कई हिस्सों के लिए राहत वाली खबर दी है. देश के मौसम विभाग के मुताबिक, देश के कई राज्यों में गरज के साथ बरसात और ओलावृष्टि की संभावना है. इसी के साथ मौसम विभाग का कहना है कि आने वाले 5 दिनों तक भारत के किसी भी क्षेत्र में हीटवेव का कहर देखने को नहीं मिलेगा. आइए चलिए जानते हैं कैसा होगा देश के मौसम का हाल-

राजधानी में आज ऐसा रहेगा मौमस

आईएमडी के मुताबिक राजधानी दिल्ली में आज आंशिक तौर पर आसमान में बादल छाए रहने का अनुमान हैं. बता दें कि नई दिल्ली में आज 26 अप्रैल को न्यूनतम तापमान 22 और अधिकतम तापमान 37 डिग्री सेल्सियस दर्ज होने की संभावना है. वहीं, कल गुरुवार से आने वाले 3 दिनों तक बरसात होने की आशंका भी हैं. विभाग से मिली जानकारी के मुताबिक, अगले 1 सप्ताह तक बरसात हो सकती है.

यूपी में आज ऐसा रहेगा मौसम

बता दें कि आज यूपी की राजधानी लखनऊ में आसमान मुख्य रूप से साफ रहेगा और दोपहर या फिर शाम को आंशिक रूप से बादल छाए रहने की उम्मीद है. उत्तर प्रदेश की राजधानी लखनऊ में न्यूनतम तापमान 20 डिग्री सेल्सियस दर्ज होने की संभावना है जो कि अधिकतम 35 डिग्री सेल्सियस तक पहुंचेगा. वहीं दूसरी तरफ, गाजियाबाद में दिन में आसमान साफ रहेगा हालांकि, दोपहर तक आंशिकतौर पर बादल छाए रहने की आशंका हैं. विभाग के मुताबिक यहां न्यूनतम तापमान 20 डिग्री तक दर्ज किया जा सकता है और अधिकतम तापमान 36 डिग्री तक जा सकता है.

Delhi Weather Update

देश के कई हिस्सों में बरसात की संभावना

आईएमडी द्वारा दी गई जानकारी के अनुसार, भारत के कई हिस्सों में बरसात होने की संभावना हैं. रिपोर्ट के मुताबिक आज से कल गुरुवार (27 अप्रैल) तक पूर्वी मध्य प्रदेश और छत्तीसगढ़ में हल्की बरसात के साथ गरज देखने को मिल सकती है. वहीं दूसरी तरफ दक्षिण भारत में आंध्रप्रदेश, कर्नाटक के कुछ क्षेत्रों, पुडुचेरी और कारईकाल में बिजली और गरज के साथ तेज हवाएं चलेंगी. इसके अलावा हल्की बारिश भी होने की उम्मीद है. साथ ही तमिलनाडु और तेलंगाना में कल गुरुवार (27 अप्रैल) तक  मूसलादार बरसात की संभावना जताई जा रही हैं.

यह भी पढ़े : 

KKBKKJ : दूसरे दिन सलमान खान की फिल्म ने पकड़ी तेज रफ़्तार, वीकेंड पर कर सकती है धमाल

Raghav-Parineeti: परिणीति संग रिश्ते को लेकर राघव चड्ढा ने तोड़ी चुप्पी!, कहा- आगे और जश्न मनाने के कई मौके मिलेंगे