Inkhabar
  • होम
  • देश-प्रदेश
  • Weather Update: Delhi-UP में आज आसमान साफ, इन क्षेत्रों में गिरेगी बर्फ, कई जगह बरसात, जानें मौसम का हाल

Weather Update: Delhi-UP में आज आसमान साफ, इन क्षेत्रों में गिरेगी बर्फ, कई जगह बरसात, जानें मौसम का हाल

नई दिल्ली: राजधानी दिल्ली समेत भारत के कई राज्यों में आज मौसम का अलग-अलग मिजाज है. देश के अनेक स्थानों में कल बुधवार (5 अप्रैल) को मौसम साफ नजर आया, जिससे लोगों को बेमौसम बरसात से निजात मिली थी. मौसम विभाग से मिली जानकारी के अनुसार आज गुरुवार (6 अप्रैल) को भी कई क्षेत्रों में […]

Weather Forecast
inkhbar News
  • Last Updated: April 6, 2023 08:39:52 IST

नई दिल्ली: राजधानी दिल्ली समेत भारत के कई राज्यों में आज मौसम का अलग-अलग मिजाज है. देश के अनेक स्थानों में कल बुधवार (5 अप्रैल) को मौसम साफ नजर आया, जिससे लोगों को बेमौसम बरसात से निजात मिली थी. मौसम विभाग से मिली जानकारी के अनुसार आज गुरुवार (6 अप्रैल) को भी कई क्षेत्रों में बरसात होने की आशंका है. आज गुरुवार को राजस्थान, हरियाणा के कई स्थानों में तेज बरसात होने की उम्मीद है.

मौसम विभाग (IMD) के अनुसार आज गुरुवार (6 अप्रैल) को राजस्थान के भादरा, सादुलपुर, पिलानी, कोटपूतली, विराटनगर और हरियाणा के सिवानी, लोहारू, महेंद्रगढ़, नारनौल इलाके में हल्की से मध्यम बरसात होने की संभावना है. साथ ही अगले 2 घंटों में हरियाणा के फतेहाबाद, आदमपुर, हिसार, बावल और राजस्थान तिजारा, अलवर, झुंझुनू में तेज बरसात होने की उम्मीद है. मिली जानकारी के मुताबिक आने वाले 5 दिनों में उत्तर पश्चिम और मध्य भारत में मौसम में कोई खास बदलाव होने की संभावना नहीं है.

बर्फबारी होने के है आसार

मौसम विभाग के मुताबिक कल शुक्रवार (7 अप्रैल) को महाराष्ट्र, तेलंगाना और ओडिशा के कुछ हिस्सों में बिजली के साथ हल्की बरसात होने की उम्मीद है. बता दें, उत्तर प्रदेश में आज गुरुवार को आसमान साफ रहेगा. वहीं उत्तराखंड के उत्तरकाशी, चमोली व पिथौरागढ़ के इलाकों में बेहद हल्की बरसात के साथ बर्फबारी होने के आसार है. विभाग के मुताबिक राज्य में मौसम शुष्क रहने की संभावना है. मिली जानकारी के अनुसार कर्नाटक के कुछ हिस्सों में बरसात हो रही है. वहीं दूसरी तरफ जम्मू कश्मीर के गुरेज घाटी में देर रात हल्की बर्फबारी हुई, साथ ही गुलमर्ग में भारी बर्फबारी हो रही है. हालांकि आने वाले कुछ घंटों में सुधार आने की आशंका है.

मौसम विभाग के अनुसार राजधानी दिल्ली में कल बुधवार (5 अप्रैल) को न्यूनतम तापमान सामान्य से तीन डिग्री कम 15.9 डिग्री सेल्सियस दर्ज हुआ. साथ ही राजधानी में आज गुरुवार (6 अप्रैल) को अधिकतम तापमान 33 डिग्री सेल्सियस और न्यूनतम तापमान 16 डिग्री सेल्सियस रहने की संभावना है.

 

We Women Want में मंच पर बोली अलका लांबा, कहा- ‘आज सरकार के पास बहुमत लेकिन नियत नहीं’