Inkhabar
  • होम
  • देश-प्रदेश
  • Weather Update: दिल्ली को मिलेगी तपती गर्मी से राहत, आज से बरसात के आसार, जानिए मौसम का हाल

Weather Update: दिल्ली को मिलेगी तपती गर्मी से राहत, आज से बरसात के आसार, जानिए मौसम का हाल

नई दिल्ली: राजधानी दिल्ली में आज सोमवार से गर्मी से थोड़ी राहत मिलने वाली है. मौसम विभाग (IMD) के अनुसार, राष्ट्रीय राजधानी दिल्ली में आज से बरसात की आशंका जताई जा रही है. आज सोमवार (17 अप्रैल) तापमान में भी कुछ गिरावट का अनुमान है. विभाग के अनुसार, दिल्ली में आज सोमवार को अधिकतम तापमान […]

Weather Update
inkhbar News
  • Last Updated: April 17, 2023 08:35:47 IST

नई दिल्ली: राजधानी दिल्ली में आज सोमवार से गर्मी से थोड़ी राहत मिलने वाली है. मौसम विभाग (IMD) के अनुसार, राष्ट्रीय राजधानी दिल्ली में आज से बरसात की आशंका जताई जा रही है. आज सोमवार (17 अप्रैल) तापमान में भी कुछ गिरावट का अनुमान है. विभाग के अनुसार, दिल्ली में आज सोमवार को अधिकतम तापमान 39 डिग्री और न्यूनतम तापमान 22 डिग्री सेल्सियस के आसपास रहने की संभावना है.

दिल्ली-NCR में पिछले कुछ दिनों से भयानक गर्मी देखने को मिल रही है. राजधानी में पिछले कुछ दिनों गर्म हवाओं के साथ स्थिति कुछ हीटवेव जैसी हो गई थी. दिल्ली का तापमान 40 के पार पहुंच गया था. वहीं बता दें कि कल रविवार (16 अप्रैल) को राजधानी दिल्ली में तापमान 40.4 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया. वहीं कुछ क्षेत्रों का पारा 42 पहुंच गया था. आईएमडी ने इस महीने की शुरुआत में ही भविष्यवाणी कर दी थी कि अप्रैल से लेकर जून तक देश के अधिकतर इलाकों मे सामान्य से अधिक तापमान रहेगा.

कहां हो सकती है बरसात?

मौसम विभाग के अनुसार, पहाड़ी क्षेत्रों में अगले कुछ दिनों बारिश की आशंका है. साथ ही जम्मू-कश्मीर, हिमाचल प्रदेश, लद्दाख, उत्तराखंड में अगले 48 घंटों में बरसात हो सकती है. जम्मू कश्मीर में आज सोमवार से बरसात के साथ ओले गिरने की संभावना जताई जा रही है. वहीं दूसरी तरफ उत्तरांखड में 18 से 20 अप्रैल के बीच गरज के साथ बारिश होगी. इसके साथ ही यहां ओले पड़ने की भी आशंका जताई जा रही है.

इन राज्यों में बढ़ सकती है तपिश

मौसम विभाग के अनुसार, पंजाब और हरियाणा में प्रचंड गर्मी पड़ने की चेतावनी है. वहीं, बंगाल और बिहार में अगले 5 दिनों तक भयानक गर्मी की संभावना जताई जा रही है. बताया जा रहा है कि यहां लू जैसी स्थिति होने की उम्मीद है.

Ateeq-Ashraf Murder: आखिरी बार 7-8 दिन पहले घर आया था आरोपी लवलेश तिवारी, पिता ने कहा हमसे कोई मतलब नहीं

बड़ा माफिया बनना चाहते थे तीनों शूटर्स, पहले भी किए थे कई सारे मर्डर, जानिए अतीक को मारने वालों की कुंडली

Ateeq-Ashraf Murder: सुनियोजित तरीके से हुई है अतीक-अशरफ की हत्या- सपा नेता रामगोपाल यादव