Inkhabar
  • होम
  • देश-प्रदेश
  • Weather Update: मौसम में हुआ बदलाव तो जम्मू कश्मीर की ठंड हुई कम, 4 दिन बाद बारिश और बर्फबारी की संभावना

Weather Update: मौसम में हुआ बदलाव तो जम्मू कश्मीर की ठंड हुई कम, 4 दिन बाद बारिश और बर्फबारी की संभावना

नई दिल्लीः पिछले दो सप्ताह से लगातार साफ मौसम का असर जम्मू-कश्मीर में दिख रहा है। मंगलवार को जम्मू में दिन का तापमान सामान्य से 3.0 डिग्री बढ़कर 24.3 सेल्सियस हो गया. सीधी धूप में तपिश का अहसास होने लगा है। कटरा में भी अधिकतम तापमान 22.5 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया, जो सामान्य से […]

Weather Update
inkhbar News
  • Last Updated: February 14, 2024 07:56:42 IST

नई दिल्लीः पिछले दो सप्ताह से लगातार साफ मौसम का असर जम्मू-कश्मीर में दिख रहा है। मंगलवार को जम्मू में दिन का तापमान सामान्य से 3.0 डिग्री बढ़कर 24.3 सेल्सियस हो गया. सीधी धूप में तपिश का अहसास होने लगा है। कटरा में भी अधिकतम तापमान 22.5 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया, जो सामान्य से 3.8 डिग्री अधिक है। कश्मीर के अधिकांश हिस्सों में दिन का तापमान सामान्य से 4 से 8 डिग्री अधिक रहेगा। हालांकि, ज्यादातर इलाकों में रात का तापमान अभी भी शून्य डिग्री से नीचे है।

18 से 21 फरवरी के बीच बर्फबारी की संभावना

मौसम विज्ञान केंद्र, श्रीनगर के अनुसार, सक्रिय पश्चिमी विक्षोभ के कारण 18 फरवरी से 21 फरवरी के बीच कुछ क्षेत्रों में बारिश और बर्फबारी होगी। लगातार साफ मौसम के कारण यात्रियों और पर्यटकों को प्रशासन और परिवहन मंत्रालय की सिफारिशों के अनुसार बर्फ से ढके पहाड़ी क्षेत्रों की यात्रा करने की सलाह दी गई है। मंगलवार को जम्मू में दिनभर मौसम साफ रहा। इसके कारण दोपहर में गर्मी होने लगी है।

श्रीनगर में भी दिन का तापमान 15.5 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया, जो सामान्य से 6.0 डिग्री ज्यादा है, पहलगाम में तापमान 11.1 डिग्री सेल्सियस, जो सामान्य से 4.7 डिग्री ज्यादा है, गुलमर्ग में दिन का तापमान 7.4 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया, जो सामान्य से 6.2 डिग्री ज्यादा है. मौसम विज्ञान केंद्र श्रीनगर के निदेशक डाॅ. मुख्तियार अहमद ने कहा कि साफ मौसम के कारण तापमान में वृद्धि हुई है, लेकिन आगामी पश्चिमी विक्षोभ के कारण पारे में दोबारा गिरावट आने की आशंका है।