Inkhabar
  • होम
  • देश-प्रदेश
  • Weather Update: गुजरात-असम में बाढ़, दिल्ली सहित इन राज्यों में इस सप्ताह जमकर होगी बरसात

Weather Update: गुजरात-असम में बाढ़, दिल्ली सहित इन राज्यों में इस सप्ताह जमकर होगी बरसात

नई दिल्ली: देश भर में बरसात का कहर अभी भी जारी है. मौसम विभाग से मिली जानकारी के अनुसार इस महीने भी देश के कई हिस्सों में भारी बरसात होने की उम्मीद है. वहीं असम, गुजरात, महाराष्ट्र, हिमाचल प्रदेश सहित कई इलाकों पर जमकर बरसात देखने को मिल रही हैं, जिसकी वजह से नागरिकों को […]

Weather Update
inkhbar News
  • Last Updated: July 4, 2023 09:11:33 IST

नई दिल्ली: देश भर में बरसात का कहर अभी भी जारी है. मौसम विभाग से मिली जानकारी के अनुसार इस महीने भी देश के कई हिस्सों में भारी बरसात होने की उम्मीद है. वहीं असम, गुजरात, महाराष्ट्र, हिमाचल प्रदेश सहित कई इलाकों पर जमकर बरसात देखने को मिल रही हैं, जिसकी वजह से नागरिकों को परेशानियों का सामना करना पड़ रहा है.

राष्ट्रीय राजधानी दिल्ली में भी मानसून आने के बाद से बरसात देखने को मिल रही है. आईएमडी के अनुसार राजधानी दिल्ली में इस हफ्ते भी तेज बरसात के साथ बिजली कड़कने का अनुमान है. साथ ही आज मंगलवार (4 जुलाई ) को अधिकतम तापमान 38 डिग्री सेल्सियस और न्यूनतम तापमान 28 डिग्री सेल्सियस दर्ज होने की संभावना है. यूपी के अधिकतर क्षेत्रों में इस हफ्ते बरसात होने की उम्मीद है. मौसम विभाग ने राज्य के कई जिलों के लिए ऑरेंज अलर्ट और येलो अलर्ट जारी कर दिया है. इसके अलावा इन जिलों में तेज बारिश की चेतावनी जारी की है.

जमकर होगी बरसात

छत्तीसगढ़ में बीते कई दिनों से तापमान में बढ़ोतरी देखने को मिली है, लेकिन कल सोमवार (3 जुलाई) को राज्य में जमकर बारिश हुई है. वहीं मानसून इस साल छत्तीसगढ़ में देरी से पहुंचा, लेकिन जब पहुंचा तो कई दिनों तक भारी बरसात हुई है. वहीं दूसरी तरफ हिमाचल प्रदेश में एक बार फिर सुहावने मौसम के कारण पर्यटकों की भीड़ उमड़ने लगी है. लेकिन पिछले हफ्ते यहां लैंडस्लाइड, जलभराव जैसी समस्या देखने को मिली थी. जिस कारण पर्यटकों ने यहां आना बंद कर दिया था. बता दें कि शिमला, चंबा, डलहौजी, कुल्लू, मनाली और अटल टनल में पर्यटकों की भारी भीड़ जमा हो चुकी है.

असम-गुजरात में भी बरसात के कारण बाढ़

इसके अलावा असम में भारी बरसात की वजह से ब्रह्मपुत्र नदी उफान पर बह रही है. ब्रह्मपुत्र का जलस्तर बढ़ने के कारण नदी किनारे और नजदीकी इलाकों में रह रहे लोग काफी डरे हुए हैं. इसके बाद कई लोगों को रेस्क्यू भी किया गया है. बता दें कि गुजरात में भी भारी बरसात के कारण बाढ़ आ गई है, सड़के डूब चुकी है, जिसकी वजह से नागरीकों को आने जाने में परेशानियों का सामना करना पड़ रहा है.