Inkhabar
  • होम
  • देश-प्रदेश
  • गुजरात में बाढ़, तेलंगाना में राजकीय अवकाश, जानें अपने राज्य का हाल

गुजरात में बाढ़, तेलंगाना में राजकीय अवकाश, जानें अपने राज्य का हाल

नई दिल्ली, देश के कई हिस्सों में भारी बारिश की वजह से इस समय बाढ़ जैसी हालत बनी हुई है, गुजरात, महाराष्ट्र, तेलंगाना और कर्नाटक में मॉनसून पूरी तरह सक्रिय है. वहीं, गुजरात में बारिश की वजह से निचले इलाके पूरी तरह जलमग्न हो गए हैं. पिछले 24 घंटे में भारी बारिश के चलते महाराष्ट्र […]

weather news
inkhbar News
  • Last Updated: July 10, 2022 22:31:12 IST

नई दिल्ली, देश के कई हिस्सों में भारी बारिश की वजह से इस समय बाढ़ जैसी हालत बनी हुई है, गुजरात, महाराष्ट्र, तेलंगाना और कर्नाटक में मॉनसून पूरी तरह सक्रिय है. वहीं, गुजरात में बारिश की वजह से निचले इलाके पूरी तरह जलमग्न हो गए हैं. पिछले 24 घंटे में भारी बारिश के चलते महाराष्ट्र में 9 लोगों के मरने की खबर है. मौसम विभाग ने भविष्यवाणी की है कि आने वाले 24 घंटे में कर्नाटक के बड़े हिस्से में भारी बारिश होगी.

गुजरात में निचले इलाके डूबे

गुजरात के नवसारी और वलसाड़ में 700 से ज्यादा लोगों को सुरक्षित स्थान पर पहुंचा दिया गया है. ओरसंग नदी का जलस्तर बढ़ने की वजह से निचले इलाके जलमग्न हो गए हैं. नवसारी जिला प्रशासन ने कावेरी और अंबिगा नदियों के भी खतरे के निशान से ऊपर बहने का अलर्ट जारी कर दिया है. शनिवार और रविवार को नवसारी और वलसाड में भारी बारिश हुई, जिसके बाद यहाँ के निचले इलाके डूब गए हैं.

तेलंगाना में तीन दिन की छुट्टी

तेलंगाना के मुख्यमंत्री के चंद्रशेखऱ राव ने भारी बारिश के चलते शिक्षण संस्थाओं में तीन दिन का अवकाश घोषित कर दिया है. यहां भारी बारिश की वजह से जन-जीवन ठप्प हो गया है, वहीं सीनियर मंत्रियों और अधिकारियों के साथ बैठक में बारिश की स्थिति देखते हुए मुख्यमंत्री ने यह फैसला लिया.

महाराष्ट्र में भारी बारिश के चलते 76 की मौत

महाराष्ट्र में भारी बारिश के चलते पिछले 24 घंटे में 9 लोगों की मौत हो गई. वहीं डिजास्टर मैनेजमेंट डिपार्टमेंट का कहना है कि 1 जून से अब तक 76 लोगों की मौत हो चुकी है, डिपार्टमेंट के मुताबिक 838 घर बारिश में धराशायी हो गए हैं और 4916 लोगों को सुरक्षित स्थानों तक पहुंचाया गया है.

 

महाराष्ट्र: मेट्रो कार शेड के खिलाफ प्रदर्शन में शामिल हुए आदित्य ठाकरे, कहा- आरे की लड़ाई मुंबई की लड़ाई है