Inkhabar
  • होम
  • देश-प्रदेश
  • Weather Update: 5 दिनों तक देश के किसी भी हिस्से में नहीं चलेगी लू, मौसम विभाग ने दी जानकारी

Weather Update: 5 दिनों तक देश के किसी भी हिस्से में नहीं चलेगी लू, मौसम विभाग ने दी जानकारी

नई दिल्ली। लोगों ने गर्मी तो इस साल बहुत झेली मगर अब दिल को सुकून देने वाली खबर है। अगले 5 दिनों तक देश में कही भी लू नहीं चलेगी। राष्ट्रीय राजधानी दिल्ली में सोमवार रात हुई भारी बारिश के बाद मंगलवार को मौसम सुहावना रहा। इससे दिल्ली-एनसीआर के लोगों को गर्मी से राहत मिली […]

weather.png
inkhbar News
  • Last Updated: May 24, 2022 18:28:43 IST

नई दिल्ली। लोगों ने गर्मी तो इस साल बहुत झेली मगर अब दिल को सुकून देने वाली खबर है। अगले 5 दिनों तक देश में कही भी लू नहीं चलेगी। राष्ट्रीय राजधानी दिल्ली में सोमवार रात हुई भारी बारिश के बाद मंगलवार को मौसम सुहावना रहा। इससे दिल्ली-एनसीआर के लोगों को गर्मी से राहत मिली है। वहीं, आज एक बार फिर भारतीय मौसम विभाग ने 24 मई को उत्तर पश्चिमी भारत में और अगले 2 दिनों के दौरान पूर्वी भारत में भीषण बारिश का अलर्ट जारी किया है। मौसम विभाग ने यह भी जानकारी दी कि पश्चिमी राजस्थान को छोड़कर अगले 5 दिनों के दौरान देश के किसी भी हिस्से में लू चलने की संभावना नहीं है।

मौसम विभाग के अनुसार, जम्मू-कश्मीर, हिमाचल प्रदेश और उत्तराखंड के अलग-अलग हिस्सों में बारिश और गरज के साथ बौछारें पड़ने की संभावना है। मौसम विभाग ने कहा कि अगले 3 दिनों के दौरान बिहार, झारखंड, ओडिशा और पश्चिम बंगाल और सिक्किम में और अगले 5 दिनों के दौरान पूर्वोत्तर भारत में बारिश और गरज के साथ बौछारें पड़ेंगी। अगले 5 दिनों के दौरान केरल में बारिश और बिजली गिरने के आसार है।

उत्तराखंड और झारखंड में ऐसी रहेगी स्थिति

मौसम विभाग ने बताया कि पंजाब, हरियाणा, उत्तर प्रदेश, राजस्थान, उत्तरी मध्य प्रदेश के कई अलग-अलग हिस्सों में आज बारिश हो सकती है. इसके बाद 25 मई से इन राज्यों में बारिश की गतिविधि कम हो जाएगी। आज 24 मई को ओडिशा में और 27 और 28 मई को असम और मेघालय में भारी बारिश की संभावना है।आईएमडी ने आज के लिए उत्तराखंड, झारखंड, गंगीय पश्चिम बंगाल और ओडिशा में ओलावृष्टि की संभावना जताई है।

इन हिस्सों में तेज हवाओं के साथ अलर्ट जारी

पश्चिमी राजस्थान में मंगलवार को छिटपुट स्थानों पर धूल भरी आंधी चलने की संभावना है। इसके साथ ही मौसम विभाग की ओर से आज उत्तरी गुजरात तट और उत्तर पूर्व अरब सागर में 40-50 किमी प्रति घंटे की रफ्तार से तेज हवाएं चलने के साथ अलर्ट जारी किया गया है।

य़ह भी पढ़े;

क्या है लैंड फॉर जॉब स्कैम, जिसमें उलझ गए लालू, इन मामलों में पहले ही लटक रही है तलवार