Inkhabar
  • होम
  • देश-प्रदेश
  • Weather Update : दिल्ली-NCR में झमाझम बारिश, लोगों को राहत मिलने की उम्मीद

Weather Update : दिल्ली-NCR में झमाझम बारिश, लोगों को राहत मिलने की उम्मीद

नई दिल्ली: झमाझम बारिश का कई दिनों से इंतजार कर रहे दिल्ली-NCR के लोगों को आज बुधवार की सुबह राहत मिली है। दिल्ली-NCR में जोरदार बारिश का मौसम बना हुआ है। इससे लोगों को राहत मिलने का अनुमान है। मौसम विभाग ने कल मंगलवार को ही संभावना जताई थी कि आसमान में बादल छाए रहेंगे […]

Weather Update
inkhbar News
  • Last Updated: July 26, 2023 07:11:21 IST

नई दिल्ली: झमाझम बारिश का कई दिनों से इंतजार कर रहे दिल्ली-NCR के लोगों को आज बुधवार की सुबह राहत मिली है। दिल्ली-NCR में जोरदार बारिश का मौसम बना हुआ है। इससे लोगों को राहत मिलने का अनुमान है। मौसम विभाग ने कल मंगलवार को ही संभावना जताई थी कि आसमान में बादल छाए रहेंगे और मध्यम स्तर की बरसात देखने को मिल सकती हैं।

अगले 3 दिन में भारी बारिश की उम्मीद

आईएमडी ने अगले 3 दिन 22 से अधिक राज्यों में भारी बारिश का अनुमान जताया है। जिसमें हिमाचल प्रदेश, उत्तराखंड के साथ पूरे उत्तर पश्चिम भारत से लेकर पूर्वोत्तर और दक्षिण भारत के राज्य भी शामिल हैं।

जानें मौसम का हाल

इस बीच आज बुधवार को मध्य महाराष्ट्र, पूर्वी गुजरात, गोवा, कोंकण, तेलंगाना, रॉयलसीमा और आंध्र प्रदेश के तटवर्ती क्षेत्रों में भारी बरसात और आंधी-तूफान को लेकर रेड अलर्ट जारी कर दिया गया है। इसके अलावा कुल्लू में बादल फटने से संपत्ति का काफी नुकसान हुआ है। वहीं गंगा, यमुना, हिंडन, घग्गर के साथ सभी प्रमुख नदियां खतरे के निशान के ऊपर बह रही हैं और कई जगह बाढ़ के पानी में डूबे हुए हैं। दिल्ली, हिमाचल प्रदेश, उत्तराखंड, पश्चिमी उत्तर प्रदेश, पंजाब, हरियाणा और चंडीगढ़ में अलग-अलग जगहों पर भारी बारिश होने की उम्मीद है।