Inkhabar
  • होम
  • देश-प्रदेश
  • Weather Update : इन सात राज्यों में होगी पांच दिनों तक भारी बारिश, IMD ने जारी किया अलर्ट

Weather Update : इन सात राज्यों में होगी पांच दिनों तक भारी बारिश, IMD ने जारी किया अलर्ट

नई दिल्ली। उत्तर प्रदेश, झारखंड, बिहार जैसे राज्य भले ही भीषण गर्मी की चपेट में हैं, लेकिन दक्षिण में मानसून के आगमन से लोगों को राहत मिली है। मौसम विभाग ने खुशखबरी देते हुए यह भी बताया है कि शनिवार को मानसून पूर्वोत्तर, अरब सागर, बंगाल की खाड़ी के राज्यों में आगे बढ़ गया है. […]

Weather Today
inkhbar News
  • Last Updated: June 11, 2023 19:01:53 IST

नई दिल्ली। उत्तर प्रदेश, झारखंड, बिहार जैसे राज्य भले ही भीषण गर्मी की चपेट में हैं, लेकिन दक्षिण में मानसून के आगमन से लोगों को राहत मिली है। मौसम विभाग ने खुशखबरी देते हुए यह भी बताया है कि शनिवार को मानसून पूर्वोत्तर, अरब सागर, बंगाल की खाड़ी के राज्यों में आगे बढ़ गया है. आने वाले दिनों में यह अगले 48 घंटों में महाराष्ट्र, गोवा, तमिलनाडु, सिक्किम, पश्चिम बंगाल जैसे और राज्यों को कवर कर सकता है। जबकि, इसने बाकी केरल, कर्नाटक आदि को कवर कर लिया है।

IMD का अलर्ट

भारतीय मौसम विभाग (IMD) ने राज्य में अगले पांच दिनों तक हल्की से मध्यम बारिश की चेतावनी जारी की है. असम, मणिदीप,मेघालय, नागालैंड, मिजोरम, अरुणाचल प्रदेश और त्रिपुरा में भारी से बहुत भारी बारिश होने का नौमान लगाया है। दक्षिण भारत के राज्यों में अगले पांच दिनों तक हल्की से मध्यम बारिश का अलर्ट जारी किया गया है। लक्षद्वीप में अगले दो दिनों के लिए बारिश की चेतावनी जारी की गई है, जबकि केरल के तटीय कर्नाटक में अगले तीन दिनों तक भारी बारिश की चेतावनी जारी की गई है। इसके अलावा, दक्षिण कर्नाटक के आंतरिक इलाकों में 12 से 14 जून के दौरान भारी बारिश होने की पूरी संभावना है।

इन इलाकों में हीट वेव

बीते दिन के मौसम की बात करें तो मध्य, पूर्वी भारत और उत्तर भारत के कुछ हिस्सों में अधिकतम तापमान 40-42 डिग्री सेल्सियस के बीच रिकॉर्ड किया गया। गंगीय पश्चिम बंगाल, झारखंड, पूर्वी उत्तर प्रदेश, बिहार और ओडिशा में लू की स्थिति बनी रही । बिहार और गंगीय पश्चिम बंगाल में पिछले नौ दिनों से लू का प्रकोप जारी है। झारखंड और ओडिशा में 10-13 जून, गंगीय पश्चिम बंगाल में 10-12 जून, बिहार में 10 और 11 जून, क्षेत्रीय क्षेत्रों, यनम, रोजगार और उत्तर प्रदेश में 11 जून तक हीट वेव चलने की सम्भावना जताई गई।

यह भी पढ़िए :

Spotify: जल्द LAUNCH करेगा Offline Playlist फीचर, जानिए कैसे करेगा काम

मोदी जी सब कुछ अपने हिसाब से चलाना चाहते हैं…कपिल सिब्बल ने महारैली में पीएम पर बोला हमला