Inkhabar
  • होम
  • देश-प्रदेश
  • Weather Update: आज दिल्ली-NCR में पारा हाई, 15 जून को मौसम में बदलाव आने का अनुमान

Weather Update: आज दिल्ली-NCR में पारा हाई, 15 जून को मौसम में बदलाव आने का अनुमान

नई दिल्ली: दिल्ली-NCR में बूंदाबांदी की वजह से कल रविवार (11 जून) को गर्मी से मामूली राहत मिली है। प्रादेशिक मौसम विज्ञान केंद्र के मुताबिक, राजधानी दिल्ली में सुबह हुई 0.5 एमएम बरसात की वजह से अधिकतम तापमान सामान्य से एक डिग्री और न्यूनतम तापमान सामान्य से 3 डिग्री कम रहा। कल रविवार को अधिकतम […]

Weather Update:
inkhbar News
  • Last Updated: June 12, 2023 08:29:52 IST

नई दिल्ली: दिल्ली-NCR में बूंदाबांदी की वजह से कल रविवार (11 जून) को गर्मी से मामूली राहत मिली है। प्रादेशिक मौसम विज्ञान केंद्र के मुताबिक, राजधानी दिल्ली में सुबह हुई 0.5 एमएम बरसात की वजह से अधिकतम तापमान सामान्य से एक डिग्री और न्यूनतम तापमान सामान्य से 3 डिग्री कम रहा। कल रविवार को अधिकतम तापमान 38.5 डिग्री सेल्सियस और न्यूनतम 25.2 डिग्री सेल्सियस दर्ज हुआ।

दरअसल सुबह साढ़े 8 बजे तक पालम में 1.2 एमएम, लोधी रोड में 0.4 एमएम, जाफरपुर में 2 एमएम, मंगेशपुर में 0.5 एमएम और मयूर विहार में 2 एमएम बरसात हुई। राजधानी दिल्ली में उत्तर-पश्चिम और पश्चिम दिशाओं से 16-20 किमी प्रति घंटे की गति से हवा चली और आंशिक रूप से आसमान में बादल छाए रहे। इतना ही नहीं चली हवा की वजह से मौसम में कुछ सुधार देखने को मिला है।

15 जून को मौसम में बदलाव आने का अनुमान

दरअसल आज सोमवार (12 जून) को उत्तर-पश्चिम दिशाओं से 20-40 किमी प्रति घंटे की रफ्तार से हवा चलने की आशंका जताई जा रही है। आंशिक रूप से बादल भी छाए रह सकते हैं। दिन में मौसम साफ रहने से अधिकतम तापमान बढ़ सकता है। बताया जा रहा है कि आज सोमवार को राजधानी दिल्ली का अधिकतम तापमान बढ़कर 40 डिग्री सेल्सियस तक और न्यूनतम तापमान 26 डिग्री सेल्सियस तक दर्ज होने की संभावना है। मौसम विभाग से मिली जानकारी के मुताबिक 14 जून तक राजधानी दिल्ली में पारा 40 से 41 डिग्री सेल्सियस के नजदीक ही बना रहेगा। इसके अलावा 15 जून को मौसम में बदलाव आने से हल्की बरसात होगी।

दिल्ली में वायु गुणवत्ता सूचकांक 130 दर्ज

केंद्रीय प्रदूषण नियंत्रण बोर्ड के मुताबिक, कल रविवार (11 जून) को चली हवा से प्रदूषण के स्तर में मामूली गिरावट देखने को मिली है। कल रविवार को राष्ट्रीय राजधानी दिल्ली में वायु गुणवत्ता सूचकांक 130 दर्ज किया गया।