Inkhabar
  • होम
  • देश-प्रदेश
  • Weather Update Today: उत्तर भारत में अभी जारी रहेगी शीत लहर, बारिश का अलर्ट जारी; जानें मौसम का ताजा अपडेट

Weather Update Today: उत्तर भारत में अभी जारी रहेगी शीत लहर, बारिश का अलर्ट जारी; जानें मौसम का ताजा अपडेट

नई दिल्ली। देश में ठंड अभी और बढ़ने वाली है। अगले 24 घंटों में पंजाब, हरियाणा, दिल्ली, पश्चिम राजस्थान, पश्चिम मध्य प्रदेश में कोल्ड डे तक के हालात हो सकते हैं। ऐसे ही हालात पूर्वी राजस्थान तथा पूर्वी मध्य प्रदेश में भी रहेंगे, जहां ऐसे हालात जारी रह सकते हैं। हालांकि और सर्दी झेलने के […]

Cold wave Return
inkhbar News
  • Last Updated: January 6, 2024 07:16:47 IST

नई दिल्ली। देश में ठंड अभी और बढ़ने वाली है। अगले 24 घंटों में पंजाब, हरियाणा, दिल्ली, पश्चिम राजस्थान, पश्चिम मध्य प्रदेश में कोल्ड डे तक के हालात हो सकते हैं। ऐसे ही हालात पूर्वी राजस्थान तथा पूर्वी मध्य प्रदेश में भी रहेंगे, जहां ऐसे हालात जारी रह सकते हैं। हालांकि और सर्दी झेलने के लिए तैयार हो जाएं, क्‍योंकि 8 जनवरी से बरसात का क्रम उत्‍तर और मध्‍य भारत में देखने को मिलेगा। यहां बरसात के बादल बरसने वाले हैं। हिमाचल और उत्‍तराखंड सरीखे पहाड़ी इलाकों में भी बरसात की संभावना है। ऐसे में मैदानी इलाकों में बारिश होने और पहाड़ों पर बारिश और बर्फबारी से ठंड और तेज होने वाली है।

इन राज्यों में होगी बारिश

मौसम पूर्वानुमान एजेंसी स्‍काईमेट के अनुसार, अगले 24 घंटों के दौरान पंजाब, हरियाणा, दिल्ली, पश्चिम राजस्थान और पश्चिम मध्य प्रदेश में कई जगहों पर और पूर्वी राजस्थान और पूर्वी मध्य प्रदेश में एक या दो जगहों पर कोल्ड डे से लेकर गंभीर कोल्ड डे की स्थिति जारी रह सकती है। वहीं, हरियाणा, पश्चिमी उत्तर प्रदेश तथा पूर्वी मध्य प्रदेश के अलग-अलग इलाकों में बहुत घना कोहरा छाया रह सकता है।

दिल्ली में भी होगी बारिश

मौसम विज्ञानियों का कहना है कि 8 जनवरी को उत्तरी मध्यप्रदेश और राजस्थान के कुछ इलाकों में हल्की से मध्यम बारिश होने की संभावना है। 10 जनवरी तक बरसात के बादल पश्चिम की तरफ बढ़ेंगे और पश्चिम उत्तर प्रदेश, हरियाणा, दिल्ली और पंजाब के कुछ इलाकों को अपनी चपेट में ले लेंगे। हिमाचल प्रदेश और उत्तराखंड के पहाड़ी क्षेत्रों में भी जनवरी में बरसात की उम्मीद की जा सकती है। अनुमान है कि 11 जनवरी तक आसमान साफ हो जाएगा, जिससे ठंड से राहत मिलेगी।