Inkhabar
  • होम
  • देश-प्रदेश
  • Weather update: राजधानी में दो दिन तक रहेगी हल्की ठंड, जानें IMD का नया अपडेट

Weather update: राजधानी में दो दिन तक रहेगी हल्की ठंड, जानें IMD का नया अपडेट

नई दिल्लीः अगले दो से तीन दिनों तक दिल्ली में कमोबेश ऐसा ही मौसम रह सकता है। इसके बाद तापमान बढ़ना शुरू हो जाएगा. शनिवार को राजधानी में मौसम साफ रहेगा. वहीं हवा 25 से 35 किलोमीटर प्रति घंटे की रफ्तार से चलेगी. मौसम विभाग के अनुसार 13 मार्च तक न्यूनतम तापमान 13-14 डिग्री और […]

Weather update
inkhbar News
  • Last Updated: March 9, 2024 07:10:01 IST

नई दिल्लीः अगले दो से तीन दिनों तक दिल्ली में कमोबेश ऐसा ही मौसम रह सकता है। इसके बाद तापमान बढ़ना शुरू हो जाएगा. शनिवार को राजधानी में मौसम साफ रहेगा. वहीं हवा 25 से 35 किलोमीटर प्रति घंटे की रफ्तार से चलेगी. मौसम विभाग के अनुसार 13 मार्च तक न्यूनतम तापमान 13-14 डिग्री और अधिकतम 30 डिग्री तक बढ़ जाएगा.

आज कैसा रहेगा मौसम

शुक्रवार को राजधानी में अधिकतम तापमान 27.4 डिग्री सेल्सियस रिकॉर्ड किया गया, जो सामान्य से एक डिग्री कम है. न्यूनतम तापमान 9.6 डिग्री सेल्सियस रहा. यह सामान्य से 4 डिग्री कम है. हवा में नमी 90 से 24 प्रतिशत के बीच रही. मौसम विभाग के अनुसार आज शनिवार को आसमान साफ ​​रहेगा। हालांकि, 25 से 35 किमी/घंटा की गति से हवा चलने की उम्मीद है। अगले दो दिनों में दिल्ली में अधिकतम तापमान 27 डिग्री सेल्सियस और न्यूनतम तापमान 11 डिग्री सेल्सियस के आसपास रहने की संभावना है. हालांकि, 11 मार्च से तापमान 29 से 30 डिग्री तक पहुंचने की उम्मीद है।

कब से छूटेगा पसीना

पश्चिमी विक्षोभ के प्रभाव के कारण दिल्ली में इस समय अधिकतम तापमान 10 डिग्री से नीचे और अधिकतम तापमान 27 डिग्री से नीचे है. दोनों ही सामान्य से नीचे हैं, लेकिन 11 मार्च से तापमान बढ़ेगा। 13 मार्च तक न्यूनतम तापमान बढ़कर 13-14 डिग्री, अधिकतम 30 डिग्री हो जाएगा। 25 मार्च तक अधिकतम तापमान 35-36 और न्यूनतम 18-20 डिग्री सेल्सियस तक पहुंच जाएगा. वहीं, शुक्रवार को दिल्ली में हवा की गति 8 से 20 किमी प्रति घंटे के बीच रही, जिससे प्रदूषण कम रहा। शुक्रवार को राजधानी का AQI 156 था, जो मध्यम श्रेणी में है. विशेषज्ञों के मुताबिक, अगले कुछ दिनों तक हवा की गति ऐसी ही रहेगी और प्रदूषण में राहत जारी रहेगी।

West Bengal: बीजेपी के टिकट पर चुनाव लड़ सकते हैं मोहम्मद शमी, TMC के संपर्क में गांगुली