Inkhabar

Weather Update: इन राज्यों में इस हफ्ते हो सकती है बारिश

नई दिल्ली: उत्तर भारत समेत देश के ज्यादातर हिस्सों में भीषण गर्मी का प्रकोप जारी है और लोगों को लू के थपेड़ो से अभी राहत नहीं मिलने वाली है. मौसम विभाग के मुताबिक इस हफ्ते राजधानी दिल्ली में तापमान बढ़ेगा। आईएमडी का कहना है कि दिल्ली में गुरुवार तक तापमान 44 डिग्री के पार जा […]

Weather Update
inkhbar News
  • Last Updated: April 25, 2022 12:11:18 IST

नई दिल्ली: उत्तर भारत समेत देश के ज्यादातर हिस्सों में भीषण गर्मी का प्रकोप जारी है और लोगों को लू के थपेड़ो से अभी राहत नहीं मिलने वाली है. मौसम विभाग के मुताबिक इस हफ्ते राजधानी दिल्ली में तापमान बढ़ेगा। आईएमडी का कहना है कि दिल्ली में गुरुवार तक तापमान 44 डिग्री के पार जा सकता है। जबकि अगले 5 दिनों के दरमियान उत्तर भारत के ज्यादातर हिस्सों में तापमान में 3 से 5 डिग्री तक की बढ़ोतरी हो सकती है।

8 दिन अप्रैल माह के सबसे गर्म

दिल्ली में आसमान साफ होने की वजह से आज सोमवार को तापमान में 40 डिग्री के पार रहने की आशंका है जबकि आने वाले गुरुवार को तापमान 44 डिग्री के पार जा सकता है. . मौसम विभाग ने पूर्वानुमान लगाया है कि अगले 5 दिनों के दरमियान उत्तर भारत के अधिकतर हिस्सों में तापमान में सामान्य से तीन से 5 डिग्री की बढ़ोतरी हो सकती है। दिल्ली में इस साल अप्रैल महीने में 8 दिन सबसे गर्म दर्ज किए गए। दिल्ली में 21 अप्रैल को तापमान 45.7 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया जो साल 2017 के बाद इसदिन अधिकतम था।

इन राज्यों में बारिश की संभावना

मौसम विभाग के पूर्वानुमान के अनुसार अगले पांच दिनों के दौरान अरुणाचल प्रदेश, असम, मेघालय, नागालैंड, मणिपुर, मिजोरम, त्रिपुरा, पश्चिम बंगाल और सिक्किम में व्यापक वर्षा हो सकती है। IMD के मुताबिक अरुणाचल प्रदेश में 25 और 26 अप्रैल को और असम और मेघालय में क्रमश: 27 और 28 अप्रैल को भारी बारिश होगी।

यह भी पढ़ें:

Delhi-NCR में बढ़े कोरोना के केस, अध्यापक-छात्र सब कोरोना की चपेट में, कहीं ये चौथी लहर का संकेत तो नहीं

IPL 2022 Playoff Matches: ईडन गार्डन्स में हो सकते हैं आईपीएल 2022 के प्लेऑफ मुकाबले, अहमदाबाद में होगा फाइनल