Inkhabar
  • होम
  • देश-प्रदेश
  • Weather Today ; होली पर उत्तर से लेकर मध्य भारत तक तापमान में वृद्धि, मुंबई में हीट वेव का अलर्ट

Weather Today ; होली पर उत्तर से लेकर मध्य भारत तक तापमान में वृद्धि, मुंबई में हीट वेव का अलर्ट

Weather Today नई दिल्ली,  Weather Today मार्च महीने के आते-आते राजधानी दिल्ली समेत उत्तर से मध्य भारत में तापमान बढ़ने लगा है. मौसम विभाग के अनुसार सौराष्ट्र और कच्छ के कुछ हिस्सों में भीषण गर्मी और लू की स्थिति बनी हुई है और आने वाले दिनों में तापमान और अधिक बढ़ सकता है. इसके अलावा […]

Weather Today
inkhbar News
  • Last Updated: March 15, 2022 12:45:13 IST

Weather Today

नई दिल्ली,  Weather Today मार्च महीने के आते-आते राजधानी दिल्ली समेत उत्तर से मध्य भारत में तापमान बढ़ने लगा है. मौसम विभाग के अनुसार सौराष्ट्र और कच्छ के कुछ हिस्सों में भीषण गर्मी और लू की स्थिति बनी हुई है और आने वाले दिनों में तापमान और अधिक बढ़ सकता है. इसके अलावा तटीय महाराष्ट्र और पश्चिमी राजस्थान के कुछ इलाकों में भयानक लू के साथ गर्म हवाए चल सकती है. देश के कुछ राज्यों में होली के आते-आते पारा खतरनाक चढ़ चुका है, जहां राजधानी दिल्ली में तापमान अधिकतक दर्ज किया तो वहीँ मुंबई में तापमान सामान्य ने 8 डिग्री अधिक दर्ज किया गया.

इन राज्यों में बारिश की संभावना

मौसम विभाग के मुताबिक, उप-हिमालयी और पश्चिम बंगाल के कुछ इलाकों में एक चक्रवाती हवाओं का क्षेत्र बना हुआ है. इसके साथ ही दक्षिण राज्यों के कुछ इलाकों में चक्रवाती हवाओं का क्षेत्र निचले स्तरों पर बना हुआ है. ऐसे में इन सभी राज्यों में मौसम विभाग ने बारिश की संभावना जताई है. IMD के पूर्वानुमान के मुताबिक अंडमान और निकोबार द्वीप समूह के कुछ हिस्सों में हल्की बारिश हो सकती है.

दिल्ली में होली पर बढ़ेगी गर्मी

राजधानी दिल्ली में आज मौसम साफ़ रहेगा, वहीं पूरे दिन तेज हवाएं चलने की संभावना है. आने वाले दिन दिल्लीवासियों के लिए चुनौतीपूर्ण हो सकते है, क्योंकि जिस प्रकार फ़रवरी के बाद मार्च में तापमान में वृद्धि देखी गई है, ऐसे में संभव है कि मार्च माह में ही दिल्ली का तापमान 40 डिग्री तक पहुंच जाए. वहीं आज के तापमान की बात करे तो दिल्ली में आज न्यूनतम तापमान 18 डिग्री सेल्सियस रहेगा, जबकि अधिकतम तापमान 34 डिग्री सेल्सियस रहने की संभावना है.

मुंबई का अलर्ट

महाराष्ट्र के बाद मुंबई, ठाणे और रायगढ़ के अलग-अलग हिस्सों में आज यानी मंगलवार को लू चलने की संभावना है. मौसम विभाग ने अगले 2 दिनों के लिए उत्तरी कोंकण, ठाणे, मुंबई और रायगढ़ में लू की चेतावनी के साथ येलो अलर्ट जारी किया है.

जाने मुख्य शहरों का तापमान

Inkhabar