Inkhabar
  • होम
  • देश-प्रदेश
  • Weather Update Today: दिल्ली में बढ़ने वाली है ठंड! यूपी-पंजाब समेत इन राज्यों में होगी बारिश; जानें देशभर का मौसम अपडेट

Weather Update Today: दिल्ली में बढ़ने वाली है ठंड! यूपी-पंजाब समेत इन राज्यों में होगी बारिश; जानें देशभर का मौसम अपडेट

नई दिल्ली। देशभर में नवंबर महीना खत्म होने के साथ ही ठंड बढ़ने लगी है। राजधानी दिल्ली सहित कई राज्यों में ठंडी हवाएं और हल्की बूंदाबांदी देखने को मिल रही है। मौसम विभाग के अनुसार, आज यानी गुरुवार (30 नवंबर) को पंजाब, पश्चिमी यूपी, राजस्थान, तेलंगाना, हरियाणा, छत्तीसगढ़ और झारखंड के कुछ क्षेत्रों में हल्की […]

Weather news: दिल्ली में ठंड ने दी दस्तक ? गिरने लगा है तापमान
inkhbar News
  • Last Updated: November 30, 2023 08:18:05 IST

नई दिल्ली। देशभर में नवंबर महीना खत्म होने के साथ ही ठंड बढ़ने लगी है। राजधानी दिल्ली सहित कई राज्यों में ठंडी हवाएं और हल्की बूंदाबांदी देखने को मिल रही है। मौसम विभाग के अनुसार, आज यानी गुरुवार (30 नवंबर) को पंजाब, पश्चिमी यूपी, राजस्थान, तेलंगाना, हरियाणा, छत्तीसगढ़ और झारखंड के कुछ क्षेत्रों में हल्की बारिश की संभावना है।

दिल्ली में बढ़ेगी ठंड

गुरुवार को दिल्ली-एनसीआर में अधिकतम तापमान 23 डिग्री और न्यूनतम तापमान 14 डिग्री रहने की संभावना है। मौसम विभाग के मुताबिक, दिल्ली में आज आसमान में बादल छाए रहेंगे और हल्की बारिश का अनुमान है। दिल्ली में एक्यूआई लगातार बेहद खराब श्रेणी में बना हुआ है। दिसंबर महीने की शुरुआत में 2 से 3 डिग्री तक न्यूनतम तापमान में गिरावट आ सकती है। मौसम विभाग के अनुसार इस दौरान दिल्ली में कोहरा छाए रहने का भी अनुमान है।

इन राज्यों में होगी बारिश

मौसम विभाग के मुताबिक, अगले 24 घंटे के दौरान हिमाचल प्रदेश, जम्मू कश्मीर और उत्तराखंड के कई हिस्सों में बारिश की संभावना है। स्काईमेट वेदर के मुताबिक, पश्चिमी विक्षोभ पंजाब से हरियाणा होते हुए दिल्ली तक समुद्र तल से करीब 5.8 किमी ऊपर पश्चिमी हवाओं में एक ट्रफ की तरह बना हुआ है। अगले 24 घंटों में इसके उत्तर-पश्चिम की ओर बढ़ने और दक्षिण-पूर्व बंगाल की खाड़ी पर एक चक्रवाती तूफान में बदलने की संभावना है। इसके अलावा अंडमान और निकोबार द्वीप समूह में मध्यम से तेज बारिश की संभावना है।